सुप्रीम कोर्ट से Jharkhand के 13 जिलों के शिक्षकों को मिली राहत, हाई कोर्ट के आदेश पर रोक

प्रीम कोर्ट ने झारखंड के 13 अधिसूचित जिलों के शिक्षकों को अंतरिम राहत दी है। कोर्ट ने शिक्षकों की नियुक्ति कैंसिल करने वाले हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई के लिए चार नवंबर की तिथि निर्धारित की है।

  • सुप्रीम कोर्ट ने सरकार जेएसएससी सहित सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
  • हाई कोर्ट की वृहद कोर्ट ने नियोजन नीति पर सुनवाई करते हुए 13 जिलों की नियुक्ति को कर दिया था कैंसिल

रांची। सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के 13 अधिसूचित जिलों के शिक्षकों को अंतरिम राहत दी है। कोर्ट ने शिक्षकों की नियुक्ति कैंसिल करने वाले हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई के लिए चार नवंबर की तिथि निर्धारित की है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार, जेएसएससी सहित सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।उल्लेखनीय है कि  हाई कोर्ट की वृहद बेंच ने नियोजन नीति पर सुनवाई करते हुए 13 जिलों की नियुक्ति को कैंसिल कर दिया था। हाई कोर्ट के  फैसले के खिलाफ शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

गैर अधिसूचित जिलों के परिणाम जारी करने की मांग वाली याचिका निष्पादित

झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में मंगलवार को हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के जवाब के बाद अदालत ने याचिका को निष्पादित कर दिया। इस संबंध में विष्णुजीत वर्मा की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।याचिका में गैर अधिसूचित जिलों में हो रही शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग की गई थी। इस पर जेएसएससी के अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने अदालत को बताया कि सोनी कुमारी मामले में वृहद कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि गैर अधिसूचित जिलों में होने वाली नियुक्ति पर कोई रोक नहीं है। इन जिलों की नियुक्ति जारी रहेगी। ऐसे में अब जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। जेएसएससी के जवाब के बाद अदालत ने उक्त याचिका को निष्पादित कर दिया।

शिक्षक नियुक्ति के गलत मॉडल पेपर मामले में 25 नवंबर को सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डा. रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ में मंगलवार को माडल पेपर से जुड़े सिंगल के आदेश को चुनौती देने वाली अपील याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान जेएसएससी की ओर से कहा गया कि इस मामले में अपील दाखिल करने वाले दस प्रार्थियों में से आठ अधिसूचित जिले से संबंधित हैं, जबकि दो गैर अधिसूचित जिले के हैं। ऐसे में इस याचिका में संशोधन करना होगा। अदालत ने सहमति जताते हुए इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तिथि निर्धारित की। इस संबंध में प्रेम रंजन सहित अन्य ने सिंगल के आदेश को डबल बेंच में चुनौती दी है। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से कहा गया कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति के लिए ली गई परीक्षा के माडल पेपर में कई प्रश्न गलत थे। आयोग ने अपनी गलती भी मानी है। इस पर जेएसएससी के अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने कहा कि इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को पूरे माक्र्स दिये गये हैं।  वहीं, इस मामले में आठ अभ्यर्थी अधिसूचित जिले से संबंधित हैं, जो सोनी कुमारी के आदेश से प्रभावित होते हैं। इन जिलों की नियुक्ति रद कर दी गई है। ऐसे में याचिका में संशोधन करना होगा।