गुजरात: Local Body इलेक्शन में बीजेपी का परचम, 489 सीटें जीती, 55 पर सिमटी कांग्रेस, AAP, AIMIM और BSP की इंट्री
किसान आंदोलन व कथित सत्ता विरोधी लहर को ध्वस्त करते करते हुए सत्ताधारी बीजेपी ने गुजरात में Local Body चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। बीजेपी ने 489 सीट जीतकर गुजरात की सभी छह नगर निगमों पर फिर कब्जा जमाया है। कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
अहमदाबाद। किसान आंदोलन व कथित सत्ता विरोधी लहर को ध्वस्त करते करते हुए सत्ताधारी बीजेपी ने गुजरात में Local Body चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। बीजेपी ने 489 सीटें जीतकर गुजरात की सभी छह नगर निगमों पर फिर कब्जा जमाया है। कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
सूरत में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला
कांग्रेस 55 सीटों पर सिमट गयी है। पार्टी का सूरत में खाता भी नहीं खुला। जबकि आम आदमी पार्टी ने यहां 27 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर आ गई है। बीएसपी और एआईएमआईएम ने निकाय चुनाव में इंट्री मारी है। बीजेपी को कुल 576 सीटों में से 489 पर जीत हासिल हुई हैजो पिछले बार के मुकाबले 100 अधिक है। 2015 के चुनाव में बीजेपी को 572 में से 389 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस पार्टी को इस बार महज 55 सीटें मिली हैं। जबकि 2015 में इसने 174 सीटों पर कब्जा जमाया था। कांग्रेस को 129 सीटों का नुकसान हुआ है।
बीजेपी ने अहमदाबाद की 192 सीटों में से 159, राजकोट की 72 सीटों में से 68, जामनगर की 64 सीटों में से 50 सीटें, भावनगर की 52 सीटों में से 44, वड़ोदरा की 72 सीटों में से 69 और सूरत में 120 सीटों में से 93 सीटों पर जीत हासिल की है। मुख्य विपक्षी पार्टी ने अहमदाबाद में 25 सीटें जीती हैं। राजकोट में चार, जामनगर में 11, भावनगर में आठ और वड़ोदरा में 7 सीटों पर जीत मिली है। सूरत में तो पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई है।
आम आदमी पार्टी की सूरत में 27 सीटों पर जीत
आम आदमी पार्टी को सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है।असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी चार सीटों पर खाता खोला है। गुजरात की राजनीति में पहली बार किस्मत आजमा रही AIMIM को अहमदाबाद के जमालपुर में चार सीटों पर जीत मिली है। बीएसपी को भी 3 सीटों पर जीत मिली है। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है।
पीएम मोदी ने कहा, थैंक यू गुजरात, आज की जीत बहुत स्पेशल
पीएम मोदी ने गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के लिए गुजरात की जनता का शुक्रिया अदा किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कहा कि धन्यवाद गुजरात! राज्यभर में म्युनिसिपल चुनावों के परिणाम साफ दिखाते हैं कि लोगों ने विकास और सुशासन की राजनीति पर अपना भरोसा जताया है। बीजेपी पर एक बार फिर विश्वास जताने के लिए राज्य के लोगों का आभारी हूं। गुजरात के लोगों की सेवा करना हमेशा से सम्मान की बात रही है। मैं बीजेपी गुजरात के हर एक कार्यकर्ता के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने पूरे राज्य में जन-जन तक पहुंच कर उन्हें पार्टी के विजन से अवगत कराया। गुजरात सरकार की जनहित की नीतियों ने राज्य में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम किया है। गुजरात के कोने-कोने में मिली यह जीत बहुत ही खास है। दो दशकों से ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टी के लिए इस प्रकार की शानदार जीत हासिल करना बेहद उल्लेखनीय है। समाज के सभी वर्गों, खासकर गुजरात के युवाओं का भाजपा को लगातार समर्थन अभिभूत करने वाला है।
गुजरात में सबसे अच्छे परिणामों में से एक: शाह
सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने निकाय चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया। गुजराती में ट्वीट कर आभार जताया। शाह ने कहा कि नगर निगम चुनाव परिणाम बताते हैं कि गुजरात ने फिर से खुद को भाजपा के गढ़ के रूप में स्थापित किया है। मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई 'विकास यात्रा' को बीजेपी जारी रखे हुए है। आज के नतीजे गुजरात में सबसे अच्छे परिणामों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कई सीटों पर जमानत तक नहीं बचा पाई है। लोगों ने कांग्रेस नेताओं को आत्मनिरीक्षण करने का संदेश दिया है। 85 परसेंट से अधिक सीटों पर बीजेपी के कामकाज और उसके सिद्धांतों की जीत है।