बिहार: मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारियों के ठिकाने से 50 लाख कैश जब्त, चार अरेस्ट
मुजफ्फरपुर में स्पेशल पुलिस टींम ने करजा पुलिस स्टेशन एरिया के रसुलपुर इलाके में शराब धंधेबाजों के ठिकाने पर रेड कर 50 लाख रुपये कैश जब्त किया है। शराब धंधे से जुड़े चार लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनके घर से एक राइफल, दो पिस्टल, तीन मैगजीन, दो गोली व 26 लीटर शराब भी जब्त हुई है।
- एक राइफल, दो पिस्टल, तीन मैगजीन, दो गोली व 26 लीटर शराब जब्त
मुजफ्फरपुर। स्पेशल पुलिस टींम ने करजा पुलिस स्टेशन एरिया के रसुलपुर इलाके में शराब धंधेबाजों के ठिकाने पर रेड कर 50 लाख रुपये कैश जब्त किया है। शराब धंधे से जुड़े चार लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनके घर से एक राइफल, दो पिस्टल, तीन मैगजीन, दो गोली व 26 लीटर शराब भी जब्त हुई है। एसएसपी जयंत कांत ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
एसएसपी ने पुलिस के सीनीयर अफसरों को सूचना मिली कि रसुलपुर में शराब धंधेबाज राहुल के घर पर मोटी रकम रखा गया है। सूचना के आलोक में सिटी एसपी राजेश कुमार व सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के लीडरशीप में पुलिस की स्पेशल टीम ने रेड की। की। कमलेश ठाकुर के पुत्र राहुल के घर से 49.98 लाख रुपये केश व एक गोली बरामद किया गया। लेकिन ये दोनों पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके। इसके बाद वीरेंद्र ठाकुर के घर पर रेड कर वीरेंद्र व उसके पुत्र राहुल कुमार को पकड़ा गया। बीरेंद्र सिविल कोर्ट में स्टाफ है।बीरेंद्र के घर से एक राइफल, दो पिस्टल, तीन मैगजीन, दो गोली व 26 लीटर शराब जब्त की गई। इसके अलावा ठिकाने से अन्य दो आरोपित सरैया पोखरैरा के अभ्यानंद शर्मा उर्फ टिंकू शर्मा व सरैया दुबियाही के आलोक रंजन उर्फ भोला को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपितों का हरियाणा व अन्य प्रदेशों के शराब सिंडिकेट से जुड़े धंधेबाजों से तार जुड़े है। इनके पास से जब्त मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है।
टाउन के बड़े सिंडिकेट को देने थे रुपये
एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि रसूलपुर गांव के कमलेश ठाकुर के घर में शराब की खरीदारी के लिए 50 लाख रुपये रखे हुए थे। यह राशि शहर के एक बड़े सिंडिकेट को देने थे।
ज्यूडिशियल स्टाफ ने पैरवी की दिखायी धौंस
पुलिस टीम रसूलपुर में जब कमलेश ठाकुर के घर पर छापेमारी की तो वहां एक कमरे में रखी पेटी से नोटों का बंडल मिला। एक युवती रात के अंधेरे में उक्त पेटी को लेकर भागने लगी। पुलिस ने उसका पीछा किया तो पेटी फेंककर भाग गई। इसके बाद टीम बीरेंद्र ठाकुर के घर पर रेड करने पहुंची। ज्यूडिशियल स्टाफ ने विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस के सीनीयर अफसरोंसे पहचान होने की धौंस देने लगा। लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखायी तो शांत हो गया। इसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई। वहां से शराब और आर्म्स बरामद हुए।
स्कूल की आड़ में चला रहा था शराब धंधा
एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित अभयानंद वर्तमान में सर गणेशदत्त नगर में रहता है। वह एक प्राइवेट स्कूल भी चलाता है। इसकी आड़ में शराब का धंधा भी करता है। जिले के एक बड़े शराब धंधेबाज के गिरोह से जुड़ने की बात सामने आयी है। इसमें सकरा का भी एक बड़ा शराब माफिया शामिल है। इस बिंदु पर छानबीन जारी है। हाल के दिनों में इस गिरोह ने शराब की कई खेप मंगाई थी।