Gujarat Election 2022: गुजरात में एक और पांच दिसंबर को होगी वोटिंग,आठ को रिजल्ट
गुजरात 182 विधानसभा सीटों पर दो फेज में एक दिसबंर और पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। आठ दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी ऐलान किया जायेगा।
- 4.9 करोड़ वोटर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
- महिलाओं के लिए 1274 स्पेशल पोलिंग बूथ
- 4.6 लाख लोग पहली बार मतदान करेंगे
- दिव्यांगों के लिए 182 स्पेशल पोलिंग स्टेशन
नई दिल्ली। गुजरात 182 विधानसभा सीटों पर दो फेज में एक दिसबंर और पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। आठ दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी ऐलान किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: Jharkhand Illegal Mining Case: ED के पास हेमंत सोरेन के खिलाफ पुख्ता सबूत, बड़े संकट में फंस गये CM
दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया। पहले फेज में एक दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होग।वहीं, दूसरे फेज के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जायेंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता की भी घोषणा हो गई। उन्होंने गुजरात के 4.9 करोड़ वोटर से वोटिंग की अपील की। पहले फेज के लिए 5 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। नॉमिनेशन की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी। स्क्रूटनी 15 नवंबर तक होगी।
फस्ट फेज में इन सीटों पर होगी वोटिंग
अब्दास, मांडवी, भुजी, अंजारी, गांधीधाम (एससी), रापारी, दासदा, (एससी), लिम्बडी, वाधवानी, चोटिला, ध्रांगध्रा, मोरबी, टंकरा, वांकानेर, राजकोट पूर्व,राजकोट पश्चिम, राजकोट दक्षिण, राजकोट ग्रामीण (एससी), जसदानी, गोंडाली, जेतपुर, धोराजी, कलावाड़ (एससी), जामनगर ग्रामीण, जामनगर उत्तर, जामनगर दक्षिण, जामजोधपुर, खंभालिया, द्वारका, पोरबंदर, कुटियाना, मानववादी, जूनागढ़ी, विसवादरी, केशोद, मैंग्रोली, सोमनाथ, तलाल, कोडिनार (एससी), ऊना, धारी, अमरेली, लाठी, सावरकुंडला, राजुला, महुवा,तलजा, गरियाधारी, पलिताना, भावनगर ग्रामीण, भावनगर पूर्व, भावनगर पश्चिम, गढ़ड़ा (एससी), बोटाडी, नंदोद (एसटी), डेडियापाड़ा (एसटी), जंबुसारी, वाग्र, झगड़िया (एसटी), भरूच, अंकलेश्वर, ओल्पाड, मांगरोल (एसटी), मांडवी (एसटी), कामरेजी, सूरत पूर्व, सूरत उत्तर, वराछा रोड, करंजो, लिंबायती, उधना, माजुरा, कतरगाम, सूरत पश्चिम,चोरियासी, बारडोली (एससी),महुवा (एसटी), व्यारा (एसटी), निज़ार (एसटी), डांग (एसटी), जलालपुर, नवसारी, गांदेवी (एसटी), बंसदा (एसटी), धरमपुर (एसटी), वलसाडी, पारडी, कपराड़ा (एसटी), उम्बर्गों (एसटी)।
सेकेंड फेज में कहां-कहां होगी वोटिंग
चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, सेकेंड फेज में 93 सीटों पर मतदान होगा। इनमें वाव, थराद, धनेरा, धांता (एससी), वडगाम (एससी), पालनपुर, दीसा, देवधर, कांकरेज, राधनपुर, चनासमा, पाटन, सिधपुर, खेरालु, ऊंझा, विसनगर, बेचारजी, काडी, मेहसाणा, वीजापुर, हिमंतनगर, इदार (एससी), खेड़बृह्म (एसटी), प्रांतजी, भिलोड़ा (एसटी), मोदासा, बायड, देहगाम, गांधीनगर दक्षिण, गांधीनगर उत्तर, मानसा, कलोल, वीरमगाम, साणंद, घटलोदिया, वीजालपुर, वातवा, एलिसब्रिज, नारनपुरा, निकोल, नारोदा, ठक्करबापा नगर, बापूनगर, अमरैवाड़ी, दरियापुर, जमालपुर खड़ि का नाम शामिल है।मणिनगर, दनिलिमदा (एससी), साबरमति, असारवा (एससी), दसक्रोई, ढोलका, धंधुका, खंबाट, बोरसाड, अंकलाव, उमरेठ, आणंद, पेटलाद, सोजित्रा, मातर, नाडियाड, माहेमदावाद. महुधा, थासरा, कापडवंज, बालसिनोर, लुनावडा, संतरामपुर (एसटी), शेहरा, मोरवा हदफ (एसटी), गोधरा, कलोल, हलोल फतेहपुरा, झालोद, लिमखेड़ा, गरबदा, देवगढ़बरिया, सावली, वाघोदिया, दाभोई, वडोदरा सिटी (एससी), सयाजीगंज, अकोता, रावपुरा, मंजालपुर, पादरा, करजन, छोटा उदयपुर (एसटी), जैतपुर (एसटी), सांखेड़ा (एसटी) में वोट डाले जायेंगे।
गुजरात में लगभग 9.80 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी आयु 80 साल से अधिक है। मतदाताओं के अनुभव को बेहतर करने के लिए राज्य में 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा 1,274 मतदान केंद्र ऐसे होंगे, जहां सिर्फ महिला कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जायेगी। हर जिले में कुछ बूथ ऐसे होंगे, जहां एकदम युवा निर्वाचन कर्मियों को तैनात किया जायेगा। हमने युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला लिया है। दिव्यांगों के लिए भी राज्य में कुल 182 स्पेशल पोलिंग स्टेशन होंगे। वहीं एक पोलिंग स्टेशन ऐसा होगा, जहां सिर्फ एक ही वोटर है, लेकिन उनके मत के लिए भी 15 कर्मियों की टीम जायेगी। 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता से प्रभावित लोगों को घर से ही बैलेट पेपर के जरिए मतदान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्होंने फॉर्म 12डी भरना होगा।
क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट को देनी होगी अपनी डिटेल
यदि किसी कैंडिडेट का क्रिमिनल बैकग्राउंड है तो पार्टियों को बताना होगा कि उन्हें यही कैंडिडेट क्यों बेहतर लगा। इसके अलावा कैंडिडेट को स्टेट व नेशनल लेवल के मीडिया में अपने बारे में जानकारी प्रकाशित करनी होगी। वोटर यदि कहीं भी मनी पावर या मसल पावर का इस्तेमाल होता देखते हैं तो वे सी-विजिल ऐप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत करने पर 100 मिनट के भीतर चुनाव आयोग की ओर से जवाब दिया जायेगा।
चुनाव से पहले EVM पर सवाल उठाने वाले ही कई बार बाद में जीत गये
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर उठाये गये सवालों पर पत्रकारों ने उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की।पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीईसी ने कहा, ''कई बार चुनाव नतीजों से पता चला है कि जो लोग आयोग पर सवाल उठाते रहे हैं, उन्हें चौंकाने वाले नतीजे मिले हैं। चुनाव शुरू होने से पहले हमारे पास कई बार ईवीएम को लेकर लंबी-लंबी चिट्ठियां आती हैं, लेकिन वही मशीनें कई बार चुनाव के नतीजों में उन दलों को जिता देती हैं, जो शिकायत करते हैं। कई बार चुनाव से पहले निगेटिव माहौल बनाया जाता है। क्रिकेट मैच में हार के बाद कई बार टीमें अंपायर को दोष देती हैं, लेकिन यहां तो कोई थर्ड अंपायर नहीं है। यहां सबसे बड़ा अंपायर तो नतीजा ही है।''
पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे
2017 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि, कांग्रेस के खाते में 77 सीटें आई थी। अन्य का आंकड़ा सात पर रहा था। इस बार भी चुनाव सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच नजर आ रहा था, लेकिन दिल्ली, पंजाब में जीत हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी की एंट्री ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है।
ओपीनियन पोल
ओपिनियन पोल संभावनाएं जता रहे हैं कि भाजपा का विजय रथ जारी रह सकता है। पार्टी साल 1995 से राज्य की सत्ता मेंबनी हुई है। यहां जीत का आंकड़ा 135 से 143 तक जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो बीजेपी बीते चुनाव में 99 सीटों की जीत के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।