Gujarat: आठ महीने से गायब था साइंस टीचर, अमेरिका के मोटल में 5000 डॉलर की सैलरी पर कर रहा है काम

गुजरात के बनासकांठा में अपर प्राइमरी स्कूल का एक साइंस टीचर अपनी नौकरी से खुश नहीं था। वह आठ महीने से नौकरी छोड़कर गायब था। अभी वह अमेरिका के टोहल-मोटल में काम कर रहा है। उसे पांच हजार डॉलर यानी चार लाख की सैलरी मिल रही है।

Gujarat: आठ महीने से गायब था साइंस टीचर, अमेरिका के मोटल में 5000 डॉलर की सैलरी पर कर रहा है काम
स्कूल में पढ़ाते शिक्षक (फाइल फोटो)।

अहमदाबाद। गुजरात के बनासकांठा में अपर प्राइमरी स्कूल का एक साइंस टीचर अपनी नौकरी से खुश नहीं था। वह आठ महीने से नौकरी छोड़कर गायब था। अभी वह अमेरिका के टोहल-मोटल में काम कर रहा है। उसे पांच हजार डॉलर यानी चार लाख की सैलरी मिल रही है।

यह भी पढ़ें:Ram Mandir Ayodhya: 20 किलो सोना, 13 क्विंटल चांदी का चढ़ावा, बैंक में जमा राशि का 200 करोड़ ब्याज
विपुल पटेल (34) मेहसाणा जिलेके विजपुर तालुका के हीरपुरा गांव के निवासी हैं। पटेल ने 2015 में बनासकांठा जिले के भाभर तालुका के सुथार-नेसाडी अपर प्राइमरी स्कूल में नौकरी ज्वाइन की थी। एक दिन अचानक वह स्कूल से गायब हो गया। टीचर ने आठ महीने बीत जाने के बाद सीधे अपना इस्तीफा भेज दिया।
स्कूल के प्रिंसिपल वशराम मकवाना के मुताबिक, वह साइंस और गणित के शिक्षक थे। छठी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाते थे। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, पटेल अपनी नौकरी से खुश नहीं थे। अकसर अपने साथी शिक्षकों से अमेरिका चले जाने की बात कहा करते थे। वर्ष 2023 की सात दिसंबर को वह अचानक गायब हो गये। स्कूल ने उन्हें इन आठ महीनों में कई बार नोटिस भेजा लेकिन पटेल ने किसी का भी जवाब नहीं दिया। 
अचानक, इस साल 17 अगस्त को पटेल का इस्तीफा स्कूल को मिला। इस्तीफे में पटेल ने लिखा था कि वह अब शिक्षक की भूमिका में लौटने में असमर्थ हैं। स्कूल के प्रिंसिपल ने 18 अगस्त को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। पटेल ने एक महीने की बेसिक सैलरी 27,900 रुपये भी शिक्षा विभाग को दी ताकि वह अपने पद से मुक्त हो सकें। पटेल के साथी शिक्षकों में इस बात को लेकर खलबली मची हुई थी कि आखिरकार वह गये तो कहां गये। उन्होंने नौकरी क्यों छोड़ दी। अगर नौकरी छोड़ी भी तो वह कर क्या रहे हैं? पटेल बीएससी और बीएड हैं। 
जिला शिक्षा कार्यालय के सोर्सेज के अनुसार पटेल अकसर अमेरिका जानेकी बात करते थे। क्योंकि उनके कई रिश्तेदार वहां काम कर रहे हैं। बाद में पता चला कि सचमुच पटेल अमेरिका ही चले गये हैं। वहां वह एक होटल-मोटल में  काम कर रहे हैं। जहां उन्हें 5000 डॉलर यानी चार लाख रुपये की सैलरी मिलती है। पटेल के एक रिश्तेदार ने बताया कि जब वह महीने के चार लाख रुपये कमा रहे हैं तो यहां कुछ हजार की नौकरी करने क्यों आयेंगे ?
हाल ही में गुजरात विधानसभा में एक डेटा रखा गया जिसमें कहा गया है कि पूरे गुजरात से 134 शिक्षक लापता हैं। अकेले बनासकांठा जिले से 12 शिक्षक लापता हैं, जिनमें एक पटेल भी शामिल हैं।