गुमला: कामडारा में नरसंहार, एक ही फैमिली के पांच लोगों की निर्मम हत्या, बच्चे को भी नहीं छोड़ा
गुमला जिले के कामडारा पुलिस स्टेशन एरिया पहाड़गांव आमटोली में मंगलवार की रात एक ही फैमिली के पांच लोगों की टांगी से काटकर निर्मम मर्डर कर दी गयी।
गुमला। गुमला जिले के कामडारा पुलिस स्टेशन एरिया पहाड़गांव आमटोली में मंगलवार की रात एक ही फैमिली के पांच लोगों की टांगी से काटकर निर्मम मर्डर कर दी गयी। मरने वालों में निकोदिन टोपनो (60 वर्ष), पत्नी जोसफिना टोपनो (55 वर्ष), बेटा विंसेंट टोपनो (35 वर्ष), बहू सिलवंती टोपनो (30 वर्ष) व पोता अलबिन टोपनो (5 वर्ष) शामिल है। घटना की सूचना पाकर बुधवार की सुबह एसपी एचपी जनार्दनन, एसडीपीओ दीपक कुमार व लोकल पुलिस की स्टेशन मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
ग्रामीण कुछ भी बताने से कर रहे हैं इंकार कर
बताया जाता है कि घटना के समय सभी लोग अपने घर में खाना पीना कर रहे थे। तभी हमलावरों ने घर पर हमला कर दिया। सभी पांचों सदस्यों को बेरहमी से टांगी से काटकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस के प्रारंभिक जांच में मर्डर के पीछे आपसी विवाद व जमीन विवाद बताया जा रहा है। मर्डर के बाद गांव के अन्य ग्रामीण कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। गांव में चार पांच घर है।
एरिया में पीएलएफआई एक्टिव
निकोदिन टोपनो का पूरा परिवार खेतीबारी कर जीविका चलाता था। किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हलांकि जिस गांव में हत्या हुई है वो उग्रवादियों का गढ़ है। एरिया में पीएलएफआई एक्टिव है। हालांकि पुलिस ने इस घटना के पीछे उग्रवादियों का हाथ होने से इंकार की है।कहा जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे एक काली रंग की बाइक लेकर भाग गये है। डायन बिसाही या जमीन विवाद में होने की बात कही जा रही है। लेकिन ग्रामीण इस पर खुलकर बोलने से परहेज कर रहे है।
डॉग स्क्वॉड की मदद से हत्यारों की सुराग पाने की कोशिश
बताया जाता है कि भीनसेंट, शिववंती व भालवीन की हत्या एक ही कमरे में की है, जबकि निकुदीन टोपनो को घर के आंगन में मार दिया। वहीं, जोस्पीना टोपनो को घर में उसके बेड पर ही टांगी से काटकर हत्या कर दी।पांचों लोगों के शव घर में अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया है। पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद से हत्यारों की सुराग तलाश की जा रही है।