गुमला: आर्म्स के साथ मुखिया सहित सात अरेस्ट गिरफ्तार, एक आरोपी का नक्सलियों से है संपर्क

गुमला जिला के जारी पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने इलिगल आर्म्स रखने के आरोप में चैनपुर ब्लॉक के एक मुखिया सहित सात लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से तीन कट्ठा, एक सिक्सर, एक मिस फायर गोली समेत चार जिंदा गोली भी बरामद किया है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी का संपर्क नक्सलियों से है।

गुमला: आर्म्स के साथ मुखिया सहित सात अरेस्ट गिरफ्तार, एक आरोपी का नक्सलियों से है संपर्क

गुमला। गुमला जिला के जारी पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने इलिगल आर्म्स रखने के आरोप में चैनपुर ब्लॉक के एक मुखिया सहित सात लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से तीन कट्ठा, एक सिक्सर, एक मिस फायर गोली समेत चार जिंदा गोली भी बरामद किया है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी का संपर्क नक्सलियों से है। यह जानकारी एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने प्रेस कांफ्रेस में दी।

देवघर: बाबा बैद्यनाथधाम के शिव मंगला आश्रम से आर्म्स का जखीरा बरामद, बाबा परिहस्त गैंग के 12 क्रिमिनलों को पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस गिरफ्त में आये लोगों में जारी पुलिस स्टेशन एरिया के ग्राम जरडा निवासी शाहरूख आलम (25 वर्ष), बरवाडीह निवासी महबूब खान (28 वर्ष), सीसी करमटोली निवासी दीपक चीक बड़ाइक (24 वर्ष), संजय चीक बड़ाइक (39 वर्ष), सिंहपुर निवासी विनय एक्का (38 वर्ष) रायडीह थाना के बरगीटांड़ निवासी इफ्तेखर खान (27 वर्ष) एवं चैनपुर प्रखंड के जनावल नावाटोली निवासी मुखिया गैब्रियल कुजूर (32 वर्ष) है।पुलिस को शाहरूख आलम के पास आर्म्स होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने रेड कर शाहरूख आलम को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में उसने आर्म्स रखने वाले अन्य लोगों के भी नाम बताये।इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी लोगों को दबोच आर्म्स बरामद किया। शाहरूख आलम का संपर्क भाकपा माओवादी सदस्य निर्मल मिंज से था।
एसपी डॉ वकारीब ने कहा कि सूचना मिली थी कि जरडा गांव निवासी शाहरूख आलम के पास इलिगल आर्म्स है। इसके बाद एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ग्राम जरडा में रेड कर शाहरूख आलम को अरेस्ट किया। उसके कमर से एक अवैध देसी कट्टा एवं पैंट के पैकेट में तीन जिंदा गोली बरामद किया गया। शाहरूख से पूछताछ में उसने बरवाडीह के महबूब खान का नाम बताया। इसके बाद टीम ने महबूब को अरेस्ट किया। महबूब से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पास एक देसी कट्टा है। उसने इफ्तेखार खान को रखने के लिए दिया है।पुलिस घेराबंदी कर इफ्तेखार खान को पकड़ा। इफ्तेखार द्वारा उसके घर से कुछ दूरी पर खेत में रखा गया एक देशी कट्ठा एवं एक मिसफायर गोली बरामद किया। टीम ने शाहरूख आलम की निशादनदेही पर सीसी करमटोली निवासी दीपक चीक बड़ाइक को पकड़ा।

पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसके पास एक देशी कट्ठा है. जिसे उसने संजय चीक बड़ाईक को दिया है। टीम ने छापा मारकर संजय को पकड़ा और उसके घर के समीप गाय रखने वाले गौशाला से एक देसी कट्टा बरामद किया। टीम ने शाहरूख आलम द्वारा दिये गये बयान के आधार पर सिंहपुर निवासी विनय एक्का को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि कुछ माह पूर्व सिंहपुर में एक शादी समारोह में झगड़ा हुआ था. जिसमें शाहरूख आलम द्वारा हथियार लाकर फायर किया गया था, जिसे मैने उससे छीन लिया और अपने दोस्त गैब्रियल कुजूर को रखने दिया हूं। इसके बाद टीम ने विनय एक्का के बयान के आधार पर चैनपुर ब्लॉक मोड़ के समीप एक किराये के मकान से गैब्रियल कुजूर को दबोच उसके घर के किचेन से एक देसी सिक्सर बरामद किया। एसपी ने बताया कि शाहरूख आलम का संपर्क भाकपा माओवादी सदस्य निर्मल मिंज से भी संपर्क था>

पुलिस टीम में जारी थाना प्रभारी अमर पोद्दार, एसआइ अजय रजक, दीपक कुमार रौशन, उज्ज्वल कुमार गौरव, हवलदार मुरली प्रसाद यादव, हलिम अंसारी एवं कांस्टेबल सुमन सुरीन, सुमित कुल्लू, उदल महतो व चंद्रदीप कुमार शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी (मुख्यालय) प्राण रंजन, जारी थाना प्रभारी अमर पोद्दार, एसआइ देवानंद राणा एवं उज्ज्वल कुमार गौरव शामिल थे।