हाजीपुर: सप्लााई अफसर के पास साढ़े चार करोड़ की संपत्ति, विजीलेंस रेड में घर से मिले एक किलो गोल्ड ज्वेलरी

मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी ब्लाक के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के ठिकानों पर शनिवार को विजीलेंस रेड हुई है। विजीलेंस रेड में एमओ के हाजीपुर अदलबाड़ी बुद्धा कालोनी स्थित घर से एक किलो गोल्ड ज्वेलरी समेत लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है। 

हाजीपुर: सप्लााई अफसर के पास साढ़े चार करोड़ की संपत्ति, विजीलेंस रेड में घर से मिले एक किलो गोल्ड ज्वेलरी

पटना। मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी ब्लाक के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के ठिकानों पर शनिवार को विजीलेंस रेड हुई है। विजीलेंस रेड में एमओ के हाजीपुर अदलबाड़ी बुद्धा कालोनी स्थित घर से एक किलो गोल्ड ज्वेलरी समेत लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है। 

उत्तर प्रदेश:  शिवपाल यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी को ट्विटर पर किया फॉलो

आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी थाना में एमओ के खिलाफ कांड संख्या 16/22 दर्ज की गई थी। विजीलेंस रेड के दौरान संतोष कुमार के 5 मंजिला मकान से साढ़े तेरह लाख रुपये कैश, लगभग एक किलो गोल्ड ज्वेलरी, दो करोड़ 30 लाख के जमीन के कागजात, अलग-अलग आठ बैंक अकाउंट्स में लगभग 90 लाख रुपये कैश के ज्वेलरी जेवरातों में हीरा का हार भी है। 

दो करोड़ रुपये से ऊपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला है दर्ज
एमओ संतोष पर लगभग दो करोड़ रुपये से ऊपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला निगरानी थाने में दर्ज किया गया था। मामला दर्ज करने के बाद डीएसपी राजीव कुमार सिंह के के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम शनिवार की सुबह करीब सात बजे एमओ संतोष के हाजीपुर अदलबाड़ी बुद्धा कालोनी स्थित घर पर रेड के लिए पहुंची। संतोष कुमार के दिल्ली, गुडगांव एवं नोएडा में फ्लैट के कागजात भी मिले हैं। मुजफ्फरपुर में कामर्शियल कांप्लेक्स में तीन दुकान होने की जानकारी भी मिली है। 

एक किलो सोने की ज्वेलरी बरामद।
13.5 लाख रुपये कैश बरामद।
पांच मंजिला आलीशान मकान।
आठ बैंक अकाउंट्स में है 90 लाख रुपये कैश।
2.30 करोड़ रुपये के जमीन के डीड।
तीन कामर्शियल कांप्लेक्स में दुकानें।
4.5 करोड़ रुपये की मिली है संपत्ति।