हरियाणा: होश में रखकर किया गया दो पेसेंट के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन, सर्जरी के दौरान डॉक्टर से करते रहे बात
हरियाणा के पंचकूला में एक प्राइवेट हॉस्पिटल अलकेमिस्ट हॉस्पिटल में हाल में दो पेसेंट को होश में रखकर ब्रेन ट्यूमर निकालने का सफल ऑपरेशन किया गया। अलकेमिस्ट हॉस्पिटल के बुधवार को जारी बयान के अनुसार, अवेक क्रेनियोटोमी सर्जरी का बड़ा फायदा यह है कि मरीज सर्जन के कहे अनुसार प्रतक्रिया देते हैं।
पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में एक प्राइवेट हॉस्पिटल अलकेमिस्ट हॉस्पिटल में हाल में दो पेसेंट को होश में रखकर ब्रेन ट्यूमर निकालने का सफल ऑपरेशन किया गया। अलकेमिस्ट हॉस्पिटल के बुधवार को जारी बयान के अनुसार, अवेक क्रेनियोटोमी सर्जरी का बड़ा फायदा यह है कि मरीज सर्जन के कहे अनुसार प्रतक्रिया देते हैं।
ओडिशा: 54 साल के शख्स ने 17 महिलाओं से की शादी और ठगी, अरेस्ट, ने जांच के लिए बनाई SIT
न्यूरो सर्जरी कंसल्टेंट डॉ. मनीष बुद्धिराजा और ओजस हॉस्पिटल के कंसल्टेंट डॉ. प्रशांत मसकारा के लीडरशीप वाली टीम ने यह ऑपरेशन किया। अवेक क्रेनियोटोमी टेकनीक में सर्जनों को सिर के नाजुक क्षेत्रों में चोट लगने से बचने में मदद मिलती है। क्योंकि पेसेंट हाथ उठाने, मुंह को घुमाने आदि के निर्देशों का पालन कर सकता है। उन मामलों में भी मदद मिलती है जहां कोर्टिकल मैपिंग या मस्तिष्कीय कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग से रिजल्ट में सुधार की अपेक्षा होती है।
28 साल के स्टूडेंट और एक 34 साल व्यक्ति का ब्रेन ट्यूमर सर्जरी कर हटाया गया
हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक 28 साल के स्टूडेंट और एक 34 साल व्यक्ति का ब्रेन ट्यूमर इस तरह की सर्जरी से सफलतापूर्वक हटाया गया। दोनों पेसेंट सर्जरी के दौरान बातें करते रहे। डॉक्टरों के कहे अनुसार करते रहे। इन्हें हल्का बेसुध किया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, क्रेनियोटोमी ऐसी सर्जरी है, जिसमें खोपड़ी का एक भाग हटाया जाता है। सर्जरी हो जाने पर फिर से फिक्स किया जाता है। ऐसे अधिकांश ऑपरेशन जनरल एनीस्थिसिया के तहत किये जाते हैं।