Hazaribagh: पुलिस कस्टडी में बिजनसमैन की मौत, ASI सहित दो पुलिसकर्मी पर FIR दर्ज

झारखंड के हजारीबाग स्थित सदर पुलिस स्टेशन की पुलिस कस्टडी में चोरी का सर्फ खरीदने के आरोप में बिजनसमैन सुनील गुप्ता की मौत में FIR दर्ज की गयी है। FIR में ASI नसीम सिद्दीकी सहित दो पुलिसकर्मी को एक्युज्ड बनाया गया है। 

Hazaribagh: पुलिस कस्टडी में बिजनसमैन की मौत, ASI सहित दो पुलिसकर्मी पर FIR दर्ज

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग स्थित सदर पुलिस स्टेशन की पुलिस कस्टडी में चोरी का सर्फ खरीदने के आरोप में बिजनसमैन सुनील गुप्ता की मौत में FIR दर्ज की गयी है। FIR में ASI नसीम सिद्दीकी सहित दो पुलिसकर्मी को एक्युज्ड बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें:बरहरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद में आलमगीर और पंकज को बड़ी राहत, SC ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

पुलिस कस्टडी में बिजनसमैन की मौत के बाद  शनिवार देर रात और रविवार सुबह सदर थाने में जमकर बवाल हुआ। एमएलए  मनीष जायसवाल के नेतृत्व में परिजन ने बॉडी को पुलिस स्टेशन के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया।हंगामे के बीच सदर पुलिस स्टेशन में परिजन के आवेदन पर एएसआइ नसीम सिद्दीकी सहित दो पुलिसकर्मियों पर मर्डर की FIR दर्ज की गई है। वहीं, ट्रांसपोर्टर के आवेदन पर मृतक सुनील गुप्ता व आशीष अग्रवाल उर्फ गोलू सहित अन्य पर चोरी की FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा पुलिस ने मौत को लेकर एक यूडी केस भी दर्ज किया है।

एमएलए प्रदर्शन के दौरान FIR और आरोपितों को जेल भेजने की मांग पर अड़े थे। एमएलए की मांग पर मेडिकल बोर्ड द्वारा बिजनसमैन की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शाम में बॉडी परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान सदर पुलिस कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील रहा। एसडीपीओ बड़कागांव, विष्ण़गढ़, सीसीआर के अलावा सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति की उपस्थिति में एमएलए व परिजन के साथ पुलिस की वार्ता हुई। इस दौरान भारी संख्या में लोग पुलिस स्टेशन में जमे रहे।

 यह है पूरा मामला

हजारीबाग सदर पुलिस स्टेशन में शनिवार शाम लगभग छह से सात बजे के बीच की घटना है। इलाज के दौरान कारोबारी की मौत रात साढ़े नौ बजे आरोग्यम अस्पताल में हुई। स्वजन का आरोप है कि पुलिस घर से कारोबारी को उठाकर ले गई थी। आधा घंटे बाद उसकी मौत होने की सूचना दी गई। हालांकि, पुलिस अफसरों ने इस तरह की घटना से इन्कार किया है। एसडीपीओ सदर के अनुसार, मामला छतीसगढ़ से अगवा ट्रक से जुड़ा है। सात जनवरी को छतीसगढ़ से रांची आने के क्रम में ट्रक को अगवा कर लिया गया। हजारीबाग में अगवा ट्रक का माल बेचे जाने की सूचना पर कंपनी और ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रेड की गई। पुलिस ने सुनील गुप्ता की निशानदेही पर कारोबारी आशीष अग्रवाल की दुकान से सर्फ बरामद किया था। इसी दौरान कारोबारी वहां से फरार हो गया। बाद में उसे छोटी ग्वालटोली में सड़क किनारे गिरा हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी मौत हो गई थी। एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि मामले में तीन FIR दर्ज की गई हैं। आरोपित पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।