हजारीबाग: रूपेश मर्डर केस मामले की जांच में NCPCR के प्रसिडेंट पहुंचे बरही, परिजनों समेत कई लोगों से पूछताछ

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षक आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो रविवार को हजारीबाग जिला के बरही पुलिस स्टेशन एरिया नईटांड़ गांव पहुंची। उन्होंने रूपेश पांडेय मर्डर मामले में पीड़ित परिजनों समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ की। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से हर पहलुओं पर जानकारी ली।

हजारीबाग: रूपेश मर्डर केस मामले की जांच में NCPCR के प्रसिडेंट पहुंचे बरही, परिजनों समेत कई लोगों से पूछताछ

रांची। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षक आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो रविवार को हजारीबाग जिला के बरही पुलिस स्टेशन एरिया नईटांड़ गांव पहुंची। उन्होंने रूपेश पांडेय मर्डर मामले में पीड़ित परिजनों समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ की। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से हर पहलुओं पर जानकारी ली।

झारखंड: कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा- सरकार पार्टी की भूमिका तय हो, जेएमएम के साथ लाचारी में समन्वय नहीं  

कानूनगो ने कहा कि पूछताछ के आधार पर इसकी रिपोर्ट सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट को जल्द सौंपी जायेगी। NCPCR के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के बरही पहुंचने पर उन्होंने डीसी आदित्य कुमार आनंद के अलावा एसपी मनोज कुमार चोथे, विशेष जांच दल के प्रमुख बरही एसडीपीओ मो नाजिर अख्तर, डीएसपी अमित कुमार सिंह, बरही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी, पोस्टमार्टम करने वाले हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टरों के टीम के सदस्य डॉ अजय भेंगरा, डॉ संजीव हेंब्रम व डॉ मयंक प्रताप, जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभाकर खलको, बरही थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह व अन्य अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने अफशरों से रुपेश हत्याकांड से संबंधित हर पहलुओं पर जानकारी ली.

पीड़ित परिजन समेत कई अन्य लोगों से की बात
अफसरों से बात करने के बाद आयोग अध्यक्ष मृतक रुपेश के गांव पिपरघोघर नईटांड़ पहुंचे। उन्होंने बंद कमरे में मृतक रुपेश पांडेय की मां उर्मिला देवी, पिता सिकंदर पांडेय, चाचा अनिल पांडेय, बीरेंद्र पांडेय और रवींद्र पांडेय से बात की।रुपेश के मित्र राजवीर केसरी, हिमांशु यादव, दिवाकर चौधरी के अलावा दुलमुहा आगजनी कांड में अरेस्ट सिंटू पासवान के पिता सरजू पासवान से भी बात की।

नईटांड़ में परिजनों से अकेले में मिले
आयोग के अध्यक्ष मृतक रूपेश के परिजनों से अकेले में मिले. आयोग के अध्यक्ष के साथ आयी एक महिला अधिकारी सभी के बयान डायरी में दर्ज कर रही थी। घर के गेट पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया था। जिसे बुलाया जाता था, केवल वे ही अंदर जाते थे। इसके अलावा किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। घर के बाहर लोगों की काफी भीड़ लगी थी।

सेंट्रल  व स्टेट गवर्नमेंट को सौपेंगे जांच रिपोर्ट: प्रियंक कानूनगो
NCPCR के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने पत्रकारों से बात करते कहा कि वे जांच रिपोर्ट जल्द ही सेंट्रल  व स्टेट गवर्नमेंट को सौपेंगे। उन्होंने स्थानीय पुलिस, एसआईटी, डीसी, एसपी, रूपेश पांडेय को अस्पताल में देखने वाले डॉक्टर्स, उसके शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स, बाल कल्याण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति, मृतक के माता-पिता, चाचा व मृतक के दोस्तों से बात की।
उन्होंने कहा कि रूपेश हत्याकांड की घटना व घटना के बाद के मामले में किसी गवाह और किसी बच्चों की प्रताड़ना ना हो, यह अफसरों से सुनिश्चित कराया जायेगा।पीड़ित परिवार को प्रशासन सुरक्षा प्रदान करे, ताकि पीड़ित परिवार किसी डर और दबाव में नहीं आ सके। उन्होंमने कहा कि मामले में कार्रवाई के क्रम में किशोर न्याय अधिनियम की भावना का ख्याल नहीं रखा गया। पुलिस ने रूपेश हत्याकांड के अभियुक्तों के विरुद्ध अभी तक फरार घोषित करने व कुरकी-जब्ती करने की कार्रवाई नहीं की है।
परिजनों की मांग को रिपोर्ट में शामिल किया जायेगा
आयोग के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मृतक रूपेश के परिजनों की मांग को आयोग की रिपोर्ट में शामिल किया जायेगा। परिजनों ने इस हत्याकांड में शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तारी, मृतक परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था करने एवं आगजनी कांड में निर्दोष लोगों को राहत की मांग की है।