IIT ISM बीओजी के प्रसिडेंट प्रोफेसर प्रेमव्रत को मिला द ग्रेट इंडियन टीचर्स सम्मान

आईआईटी आईएसएम धनबाद बीओजी के चेयरमैन प्रोफेसर प्रेमव्रत को इंडियन ऑब्जर्वर पोस्ट द्वारा लीड ग्लोबल कॉन्क्लेव 2021 के मौके पर द ग्रेट इंडियन टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मौके पर उन्होंने कहा की एक शिक्षक के लिए उसके किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिलने वाला सम्मान ही उनके जीवन का सबसे बड़ा पारितोषिक होता है। यह सम्मान पाना मेरे लिए गर्व का विषय है। 

IIT ISM  बीओजी के प्रसिडेंट प्रोफेसर प्रेमव्रत को मिला द ग्रेट इंडियन टीचर्स सम्मान
प्रोफेसर प्रेमव्रत (फाइल फोटो)।

धनबाद। आईआईटी आईएसएम धनबाद बीओजी के चेयरमैन प्रोफेसर प्रेमव्रत को इंडियन ऑब्जर्वर पोस्ट द्वारा लीड ग्लोबल कॉन्क्लेव 2021 के मौके पर द ग्रेट इंडियन टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मौके पर उन्होंने कहा की एक शिक्षक के लिए उसके किये गये  उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिलने वाला सम्मान ही उनके जीवन का सबसे बड़ा पारितोषिक होता है। यह सम्मान पाना मेरे लिए गर्व का विषय है। 

कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालिंपिक में इंडिया को दिलाया गोल्ड मेडल, देश को मिला पांचवां गोल्ड 
उन्होंने कहा कि एक शोधकर्ता और शिक्षक के रूप में 50 वर्षों से भी अधिक समय का एक लंबा कैरियर रहा है। उन्हें यह पुरस्कार क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और एक अमिट छाप छोड़ने के लिए मिला है। प्रोफेसर प्रेम व्रत के अलावे सम्मानित होने वालो में डॉ मुरली मनोहर जोशी, डॉ के कस्तूरीरंगन, डॉ आरए माशेलकर, एनबीए के अध्यक्ष प्रोफेसर केके अग्रवाल, प्रोफेसर, संस्थापक निदेशक नालसर और संस्थापक वीसी एनएलयू के रणबीर सिंह शामिल हैं।

नुसरत जहां ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता संग शेयर किया फैन मेड रोमांटिक वीडियो
समारोह में हाई कोर्ट के पूर्व कार्यवाहक चीफ जस्टिस राकेश तिवारी बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित थे। कार्यक्रम में दो राजदूत और आईआईटी आईएसएम बीओजी के चेयरमैन प्रोफेसर प्रेम व्रत भी विशिष्ट अतिथि बनाए गये थे। प्रोफेसर प्रेम व्रत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान धनबाद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा आईआईटी मंडी बीओजी के चेयरमैन रूप में अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। कार्यक्रम अध्यक्षता एआईयू के महासचिव डॉ. पंकज मित्तल ने की। 
प्रोफेसर प्रेमव्रत नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम (पूर्व में आईटीएम यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम) में प्रोफेसर ऑफ एमिनेंस और चीफ मेंटर, आईटीएमयू में कुलपति होने से पहले, सितंबर 2011 में, वह प्रबंधन विकास संस्थान (एमडीआई), गुरुग्राम में प्रख्यात प्रोफेसर रह चुके हैं। कई भारतीय और विदेशी पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्डों में भी रहे हैं। कई ख्यातियां इनसे जुडी है।