IPL 2020, CSK vs DC: दिल्ली ने चेन्नई को 44 रनों हराया, पृथ्वी शॉ की हाफ सेंचुरी
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का सातवां मुकाबला शुक्रवार को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
- दिल्ली के खिलाफ नहीं चले धौनी के धुरंधर
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का सातवां मुकाबला शुक्रवार को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, चेन्नई की टीम को आइपीएल 2020 में लगातार दूसरी पराजय मिली है।
सीएसके कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर दिल्ली के खिलाफ पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए पृथ्वी शॉ के हाफ सेंचुरी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 175 रन बनाये। जवाब में 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके 20 ओवर में सात विकेट खोकर 131 रन बना सकी।
दिल्ली की ओर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 64 रन बनाये। शिखर धवन ने 35, ऋषभ पंत ने नाबाद 37, श्रेयस अय्यर ने 26 और मार्कस स्टोयनिस ने नाबाद पांच रन बनाये। चेन्नई के लिए पीयूष चावला ने 33 रन देकर दो और सैम कुर्रन ने 27 रन देकर एक विकेट लिया। दीपक चाहर ने 38, जोश हेजलवुड ने 28 और रविंद्र जडेजा ने 44 रन दिए। सीएसके के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। चेन्नई का टूर्नामेंट में यह थर्ड व दिल्ली का यह दूसरा मैच था। चेन्नई दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दो अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। दिल्ली की टीम चौथे स्थान पर है।
दिल्ली की पारी
दिल्ली की टीम को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने छह ओवर के पावरप्ले में 36 रन बनाये। ज्यादातर रन शॉ के बैट से निकले। दोनों ने 10 ओवर में 88 रन बना दिए। शिखर धवन 35 रन के निजी स्कोर पर पीयुष चावला के शिकार बने। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ ने 35 गेंदों में आठ चौकों की मदद से सेंचुरी पूरा किया। हालांकि, 64 रन के निजी स्कोर पर वे पीयुष चावला की गेंद पर स्टंप्स आउट हो गये। सीएसके को तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में मिला, जिन्हें 26 रन के निजी स्कोर पर सैम कुर्रन ने आउट किया। धौनी ने उनका शानदार कैच पकड़ा। दिल्ली की ओर से रिषभ पंत 35 और मार्कस स्टोइनिस 5 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
सीएसके की पारी, धुरंधर हुए फेल
सीएसके का पहला विकेट शेन वॉटसन के तौर पर गिरा जिन्होंने 14 रन बनाए। मुरली विजय भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रितुराज गायकवाड़ पांच रन बनाकर आउट हो गये। केदार जाधव 26 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम को पांचवां झटका फाफ डुप्लेसिस के रूप में लगा जो 35 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए।कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी के रूप में टीम को छठा झटका लगा। धौनी 12 गेंदों में 15 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गये। रवींद्र जडेजा के तौर पर टीम का सातवां विकेट गिरा जो पारी की लास्ट ब़ॉल पर अमित मिश्रा के हाथों कैच आउट हो गये। सैम कुर्रन एक रन बनाकर नॉट आउट रहे। अब चेन्नई का अगला मैच दो अक्टूबर को होगा।