धनबाद में 25 सितंबर को 88 नये कोरोना पेसेंट मिले, स्पेशल आरएटी ड्राइव में 26 संक्रमित पाये गये

जिले में शुक्रवार 25 सितंबर को 88 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इनमें स्पेशल आरएटी ड्राइव में 26 संक्रमित पाये गये हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 4898 हो गयी है। अब तक 54 मौत हो चुकी है। लगभग 3700 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 

धनबाद में 25 सितंबर को 88 नये कोरोना पेसेंट मिले, स्पेशल आरएटी ड्राइव में 26 संक्रमित पाये गये
  • स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव में 1005 लोगों की जांच में सभी निकले नेगेटिव
  • झरिया, बलियापुर, निरसा में कंटेनमेंट जोन का निर्माण
  • आरटी पीसीआर से की गई 701 लोगों की जांच 

धनबाद। जिले में शुक्रवार 25 सितंबर को 88 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इनमें स्पेशल आरएटी ड्राइव में 26 संक्रमित पाये गये हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 4898 हो गयी है। अब तक 54 मौत हो चुकी है। लगभग 3700 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 

स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव में 1005 लोगों की जांच में सभी निकले नेगेटिव

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से डीसी उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से जारी स्पेशल आरएटी ड्राइव के तहत आज 24 स्थान पर 2812 लोगों की जांच की गई। 17 जगह पर 1005 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले। सात स्थान पर 1807 की जांच में 26 (0.9%) पोजिटिव मिले।यूएमएस भूतगढ़िया 140, केजी गर्ल्स स्कूल झरिया 80, डीएवी पाथरडीह 66, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 53, मिडिल स्कूल केसका 32, पंचायत भवन मैरनवाटांड 165, पार्षद मिडिल स्कूल पिठाकियारी 5, यूएमएस मुगमा 36, मेढा पंचायत 61, डूमरकुंडा उत्तर 34, आमकुड़ा 25, काली पहाड़ी दक्षिण 17, एपीएचसी चिरकुंडा 100, वार्ड विकास केंद्र वार्ड नंबर 16 में 49, हाई स्कूल प्रधानखंता 61, सीएचसी बलियापुर 25 तथा ओल्ड पीएचसी तोपचांची में 56 लोगों की जांच में सभी निगेटिव मिले।एपीएचसी रघुनाथपुर 28 में एक, लायकडीह डिस्पेंसरी 136 में दो, आंगनबाड़ी केंद्र आंखद्वारा 48 में दो, पंचायत भवन डुमरिया 123 में तीन, हाई स्कूल तेलमच्चो 632 में तीन, चिरकुंडा चेकपोस्ट 340 में सात तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में आठ पॉजिटिव केस मिले।

आरटी पीसीआर से की गई 701 लोगों की जांच 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमाशंकर सिंह के निर्देश पर आरटी पीसीआर से आज 701 लोगों की जांच की गई।सीएचसी टुंडी 45, सीएचसी बाघमारा 41, सीएचसी गोविंदपुर में 248, नगर निगम बैंक मोड़ 202, विकास मार्केट छठ तालाब 54, गर्ल्स मिडिल स्कूल पुराना बाजार में 111 लोगों की जांच की गई।
झरिया, बलियापुर, निरसा में कंटेनमेंट जोन का निर्माण

झरिया, बलियापुर, निरसा में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने झरिया में नियर इलेक्ट्रिकसिटी ऑफिस पाथरबंगला, भौरा नियर एरिया ऑफिस, झरिया मार्केट, नियर सरस्वती शिशु मंदिर डीजी कॉलोनी नुनुडीह, निरसा में अंसार मोहल्ला, सासनबेड़िया,  बलियापुर में प्रधानखंता के बिरवाडीह में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।