नई दिल्ली: DU के वीसी की कुर्सी खतरे में, प्रसिडेंट ने जांच की दी मंजूरी
प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने दिल्ली यूनिर्वसिटी के वीसी प्रोफेसर योगेश त्यागी के खिलाफ हाइ लेवल जांच की अनुमति दे दी है। वीसी के खिलाफ प्रशासनिक अनियमितताओं से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने पिछले दिनों उनके खिलाफ हाइ लेवल जांच कराने का फैसला लिया था।
- वीसी योगेश त्यागी ने मेडीकल अवकाश के दौरान ही यूनिर्वसिटी में नया प्रो-वीसी और रजिस्ट्रार एप्वाइंट कर दी
नई दिल्ली। प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने दिल्ली यूनिर्वसिटी के वीसी प्रोफेसर योगेश त्यागी के खिलाफ हाइ लेवल जांच की अनुमति दे दी है। वीसी के खिलाफ प्रशासनिक अनियमितताओं से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने पिछले दिनों उनके खिलाफ हाइ लेवल जांच कराने का फैसला लिया था। मिनिस्टर ने इसके लिए प्रसिडेंट से अनुमति मांगी थी। प्रसिडेंट से मंगलवार को अनुमति मिलने के बाद मिनिस्टरी ने कमेटी के गठन का काम भी शुरू कर दिया है।
सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर ने वीसी के खिलाफ के खिलाफ जांच का यह फैसला उस समय लिया था, जब प्रोफेरर योगेश त्यागी ने मेडीकल अवकाश के दौरान ही यूनिर्वसिटी के में एक नए प्रो-वीसी और रजिस्ट्रार की एप्वाइंटमेंट कर दी। इससे यूनिर्वसिटी में अफरा-तफरी फैल गया। यूनिर्वसिटी में बनी इस स्थिति से अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी। इसके बाद मिनिस्टरी ने कड़ा कदम उठाया। मिनिस्टरी ने मंगलवार को प्रसिडेंट से वीसी के खिलाफ जांच की मंजूरी मिलने की पुष्टि की है। जल्द की जांच कर वीसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये है। रजिस्ट्रार बनाये गये पीसी झा के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये गये हैं। उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है। यूनिर्वसिटी की ओर से उन्हें नोटिस दिया गया है, जिसमें एक दिन में उन्हें जबाव देना है। इसके बाद कार्रवाई तय की जायेगी।
बताया जाता है कि मिनिसट्री इस बात से खासे नाराज है कि वीसी ने छुट्टी के दौरान उक्त नियुक्ति की थी। इस मामले में प्रो-वीसी पीसी जोशी को भी विश्वास में नहीं लिया था। वहीं प्रोफेसर जोशी की आपत्ति के बाद उन्हें भी छुट्टी पर रहने के दौरान ही हटाते हुए उनकी जगह नये प्रो-वीसी की नियुक्ति कर कर दी थी। मिनिस्टरी ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए वीसी के फैसले को गलत बताते हुए उनकी नियुक्तियों को खारिज कर दिया।