IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया
आईपीएल 2023 का 18वां मैच मोहाली में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मैच में गुजरात ने पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। पहले बैंटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 153 रन बनाये। टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने चार विकेट के नुकसान पर एक बॉल शेष रहते 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के हीरो लोकल ब्वॉय शुभमन गिल रहे।
- नहीं चला18.50 करोड़ रुपये के सैम करन का जादू
- शुभमन गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जड़ा फिफ्टी
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 18वां मैच मोहाली में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मैच में गुजरात ने पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। पहले बैंटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 153 रन बनाये। टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने चार विकेट के नुकसान पर एक बॉल शेष रहते 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के हीरो लोकल ब्वॉय शुभमन गिल रहे।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: बरवाअड्डा में फिल्मी स्टाइल में युवक को दौड़ाकर मारी गोली, आपसरी रंजिश में हुई वारदात
कमाल नहीं दिखा सके शिखर धवन
गुजरात के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। पहले बैंटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स को पहला झटका उस समय लगा जब मोहम्मद शामी ने अपने पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर प्रभसिमरन को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे शॉर्ट ने दो बॉल पर दो चौके मारकर पंजाब की पारी को आगे बढ़ाया। मैच के चौथे ओवर में कैप्टन शिखर धवन (8) को लिटिल ने जोसेफ के हाथों कैच आउट करवाया। पंजाब ने 5.2 ओवर में दो विकेट खोकर अपने 50 रन पूरे किए। राशिद खान ने मोहाली में अपने पहले ही ओवर में डेब्यू मैच खेल रहे मैथ्यू शॉर्ट (36) को बोल्ड कर पंजाब किंग्स को तीसरा झटका दिया। मोहित शर्मा ने 13वें जीतेश शर्मा (25) को विकेट रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करवाया।
पंजाब ने अपने 16वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किए। राशिद खान ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मैच के 17वें ओवर में जोसेफ ने भानुका राजपक्षे को गिल के हाथों सीमारेखा पर कैच आउट करवाकर पंजाब का पांचवा विकेट चटकाया। भानुका राजपक्षे ने 26 गेंदों पर एक चौके की मदद से 20 रन बनाए। शाहरूख खान ने पहली ही गेंद छक्का जड़ा। मैच के 19वें ओवर में मोहित शर्मा ने सैम कुरेन (22) को गिल के हाथों कैच आउट करवाया। मोहित शर्मा चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। शाहरूख खान नौ बॉल पर 22 रन बनाकर रन आउट हुए।
गुजरात ने की बेहतर शुरुआत
154 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने तेज शुरूआत की। साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। 30 के निजी स्कोर पर साहा को रबाडा ने आउट किया। तीसरे नंबर पर बैंटिंग करने आये साईं सुदर्शन ने 19 रन बनाये। उनका जब विकेट गिरा तो टीम का स्कोर 89 रन था। हार्दिक पांड्या आठ रन बनाकर हरप्रीत का शिकार बने। एक छोर से विकेट गिर रहे थे। वहीं, दूसरे छोर पर खड़े शुभमन ने अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया। लास्ट ओवर में सैम करन ने उनको बोल्ड किया। अंत में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने गुजरात को मैच जितवा दिया। मिलर 17 रन और तेवतिया पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब के चार बॉलरों को एक-एक विकेट मिले।