Dhanbad: बरवाअड्डा में फिल्मी स्टाइल में युवक को दौड़ाकर मारी गोली, आपसरी रंजिश में हुई वारदात
कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया में 30 घंटे के अंदर फायरिंग की दूसरी घटना हुई है। लोहार बरवा चौक पर गुरुवार की शाम लगभग छह बेज बजे आपसी रंजिश में क्रिमिनलों ने बड़ाजमुआ निवासी रोहित ठाकुर उर्फ पिंटू (26 वर्ष ) को दौड़ाकर गोली मार दी। पिंटू को तीन गोली लगी है। गंभीर रूप से जख्मी पिंटू को SNMMCH में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर भेज दिया गया है।
- रांची के तीन ने युवकों पर लगा आरोप
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया में 30 घंटे के अंदर गोलीबारी की दूसरी घटना हुई है। लोहार बरवा चौक पर गुरुवार की शामलगभग छह बजे आपसी रंजिश में क्रिमिनलों ने बड़ाजमुआ निवासी रोहित ठाकुर उर्फ पिंटू (26 वर्ष ) को दौड़ाकर गोली मार दी। पिंटू को तीन गोली लगी है। गंभीर रूप से जख्मी पिंटू को SNMMCH में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन का घेराव, महिला पुरुष ने किया हंगामा
घटना सूचना मिलते ही डीएसपी अमर कुमार पांडेय, डीएसपी अरविंद बिन्हा बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह, भूली ओपी प्रभारी नंदु पाल समेत कई पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा गोली व तीन खोखा बरामद किया है। पिंटू का मोबाइल बरामद किया है। जख्मी पिंटू ने पुलिस को बताया कि उसे गोली मारने वाले रांची के क्रिमिनल विवेक, सैनी व दुर्गा हैं। लोकल लोगों के अनुसार ये लोग बरवाअड्डा एरिया में नाम बदलकर रह रहे थे।
गांजा पी रहे पिंटू को मारी गोली
पुलिस सोर्सेज का कहना है कि शाम को लोहार बरवा टैक्सी स्टैंड के समीप स्थित झोपड़ी में पिंटू अपने साथियों के साथ के गांजा पी रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे। तीनों की पिंटू से बहस शुरू हो गयी। इसके बाद दो क्रिमिनलों ने पिंटू को निशाना बनाकर फायर कर दी। पिंटू लोहार बरवा चौक की ओर भागने लगा। वह जाने बचाने के लिए मां विंध्यवासिनी टेलीकॉम दुकान में घुस गया। पीछा कर रहे तीनों क्रिमिनल भीड़ में लोगों धमकाते हुए फिल्मी स्टाइल में दौड़ाते हुए पिंटू पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दुकान में घुसकर पिंटू को तीन गोली मारकर भाग निकले।
बाल-बाल बचा दुकानदार
क्रिमिनलों की फायरिंग मां विंध्यवासिनी दुकान के मालिक गुड्डू ठाकुर उर्फ पंकज बाल- बाल बच गये। एक गोली गुड्डू की कनपट्टी के नजदीक से निकली और कुर्सी से जा टकरायी।
सीसीटीवी टीवी में कैद हुआ क्रिमिनलों का चेहरा
लोहार बरवा के एक दुकान में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गयी। बाइक से तीन क्रिमिनल उदयपुर से लोहार बरवा की ओर आते दिख रहे है। दौड़ाकर पिंटू को गोली मारते दिख रहे हैं। तीनों क्रिमिनलों का चेहरा खुला हुआ है। पुलिस का कहना है कि क्रिमिनलों का पता चल गया है। जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।
एक माह से किराये के मकान में रह रहे थे तीनों
बताया जाता है कि विगत एक माह बाहरी क्रिमिनलों का दल बरवाअड्डा में लोकल क्रिमिनलों के सहयोग से न्यू कॉलोनी बरवाअड्डा व लोहार बरवाअड्डा स्थित एक मकान में अपना अड्डा बनाये हुए हैं। बाहरी लोग लोकल क्रिमिनलों के साथ मिलकर जमीन कब्जा दिलाने, लोगों धमकाने का काम करते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते है। लोकल तीन, चार युवकों का नाम इन क्रिमिनलों को ठिकाना दिलाने में आ रहा है। डीएसपी डीएसपी अमर कुमार पांडेय के लीडरशीप में पुलिस देर रात उस घर की तलाशी ली जहां तीनों क्रिमिनलों ठहरे थे। पुलिस मकान मालिक से किराये पर रहने वाले लड़कों का आधार कार्ड मांग पता पूछ रही थी। मकान मालिक जानकारी देने में असमर्थ रहे। बिना आधार कार्ड व पहचान के ही किराये पर दे दिया था मकान क्रिमिनल नाम बदलकर यहां ठहरे हुए थे।
जमीन विवाद से जुड़ा गोली मारने का मामला
बताया जाता है किनावाडीह व जीटी रोड उदयपुर में एक जमीन विवाद में पिंटू व उसके गैंग ने अवरोध डाला था। बरवाअड्डा का एक लोकल युवक ने जमीन में कब्जा करने के लिए रांची से तीन शूटर बुलाया था। वहीं नावाडीह में जमीन विवाद मामले ए शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने भी पिंटू को पिछले सप्ताह जान से मारने की धमकी दी थी।
गलत हरकत का विरोध करने पर क्रिमिनलों से हुआ था विवाद
बरवाअड्डा न्यू कालोनी के लोकल युवकों के अनुसार बुधवार को एक स्थानीय युवती को किराये के मकान में ठहरे क्रिमिनल झांक रहे थे। पिंटू की नजर पड़ी तो उसने विरोध किया। इसके बाद क्रिमिनलों ने पिस्टल निकाल पिंटू पर तान दी। पिंटू ने क्रिमिनलों से पिस्टल छीन ली थी।दोनों ओर से एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी। कुछ लोगों ने हस्तक्षेप क. दूसरे दिन पिंटू से क्रिमिनलों को पिस्टल वापस दिला दी। कहा जा रहा है कि इसी विवाद के प्रतिशोध में पिंटू को गोली मारी गयी है।