IPL 2023 LSG vs MI : लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को पांच रन से हराया
IPL 2023 के 63वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने मुंबई को पांच रन से हरा दिया। यह रोमांचक मुकाबला खेला गया।
नई दिल्ली। IPL 2023 के 63वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने मुंबई को पांच रन से हरा दिया। यह रोमांचक मुकाबला खेला गया।
यह भी पढ़ें: EWS रिजर्वेशन जारी रहेगा, कोटा करार रखने के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
लखनऊ की पारी
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा ओनिंग के लिए उतरे। तीसरे ओवर में बॉलिंग करने आये जेसन बेहरनडॉर्फ की पहली बॉल पर दीपक हुड्डा कैच आउट हो गये। उन्होंने सात बॉल में पांच रन बनाये। दूसरी बॉलपर प्रेरक मांकड़ आउट हुए है। वो बिना खाता खोले आउट हो गये। सातवें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने क्विंटन डिकॉक कैच आउट हो गये। विकेटकीपर इशान किशन ने एक शानदार कैच पकड़ा। डिकॉक ने 15 गेंदों पर 16 रन बनाये। 20 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ तीन विकेट गंवाकर 173 रन बनाये। मार्कस स्टॉ यनिस ने नाबाद 89 रन की पारी खेली।
मुंबई की पारी
पांच ओवर की समाप्ति के बाद मुंबई ने बिना विकेट गंवायें 50 रन बनाये। रोहित शर्मा 19 और इशान किशन ने 29 रन बनाये। 10वें ओवर में बॉलिंग करने रवि बिश्नोई की लास्ट बॉल पर रोहित शर्मा कैच आउट हो गये। उन्होंने 25 बॉल पर 37 रन बनाये। बता दें इशान किशन ने अपना हाफ सेंचुरी जड़ दिया। 15वें ओवर में बॉलिंग करने आये यश दयाल की पहली बॉल पर सूर्या क्लीन बोल्ड हो गये। उन्होंने नौ बॉल पर सात रन बनाये। 17वें ओवर में बॉलिंग करने आये मोहसिन खान की पहली बॉल पर उन्होंने नेहाल वढेरा को कैच आउट कर दिया। उन्होंने 20 बॉल में 16 रन बनाये। 18वें ओवर में बॉलिंग करने आये यश ठाकुर की चौथी बॉल पर विष्णु विनोद कैच आउट हो गये। निकोलस पुरन ने बांउड्री पर शानदार कैच लिया। उन्होंने चार बॉल पर दो रन बनाये। लास्ट के कुछ ओवरों में टिम डेविड ने शानदार बैटिंग की। टीम को 12 बॉल पर 30 रन की जरुरत थी। 19वें ओवर में 19 रन बनाये। लास्ट ओवर में मोहसिन खान ने शानदार बॉलिग की। लास्ट ओवर में सिर्फ पांच रन बने। इसी के साथ लखनऊ ने पांच रन से मुकाबला जीत लिया।