ISIS आतंकी गिरफ्तार,दिल्ली को दहलाने की साजिश विफल, भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त

देश की राजधानी दिल्ली धौला कुआं इलाके में शुक्रवार रात को हुए एनकाउंटर के बाद ISIS (Islamic State in Iraq and Syria) के ऑपरेटिव अब्दुल युसुफ  को अरेस्ट किया गया है।

ISIS आतंकी गिरफ्तार,दिल्ली को दहलाने की साजिश विफल, भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त
  • सहयोगियों की खोज में यूपी में रेड

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली धौला कुआं इलाके में शुक्रवार रात को हुए एनकाउंटर के बाद ISIS (Islamic State in Iraq and Syria) के ऑपरेटिव अब्दुल युसुफ  को अरेस्ट किया गया है। एनएसजी कमांडो ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सहयोग से मुस्तकीम की निशादेही पर दो प्रेशर कुकर में 15 केजी आईईडी बरामद कर डिफ्यूज किया गया है।


आतंकी अब्दुल युसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का निवासी है।यह  लखनऊ में भी काफी दिनों रहा है। पुलिस ने उसके साथियों की खोज में  लखनऊ व बलरामपुर जिले में रेड रही है। सर्च ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस के साथ यूपी की एटीएस की टीम को भी लगाया गया है। इन फरार आतंकियों का कनेक्शन लखनऊ से भी मिल रहा है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने युसूफ को कोर्ट में पेशी के बाद आठ दिनों की रिमांड पर लिया है। 

दिल्ली में आतंकी हमले के अलर्ट के बीच शुक्रवार रात को धौला कुआं इलाके में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। इसमें मुस्तकिम पकड़ा गया। अन्य के छिपे होने की आशंका पर रात भर सर्च ऑपरेशन चला। कहा जा रहा है कि मुहम्मद मुस्तकीम इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (Islamic State 'Khorasan Province) के संपर्क में था। वह कश्मीर के आतंकियों के संपर्क में भी था। उसके पास 40 पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं।आतंकी अब्दुल युसुफ कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके पास से दो आइईडी और एक पिस्टल मिली है। आइईडी को एनएसजी को सौंप दिया गया। बुद्धा गार्डन के पास सर्च के दौरान दो प्रेशर कुकर में 15 केजी आईईडी मिला था, जिसे एनएसजी ने डिफ्यूज कर दिया है। इसके पास के एक बाइक भी मिली है जो गाजियाबाद नंबर की है। बाइक से ही आतंकी कही जा रहा था। हालांकि, बाइक का नंबर प्लेट फर्जी पाया गया है।

अफगानिस्तान से कंट्रोल किया जा रहा था इंडिया में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की साजिश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IED) के साथ एक ISIS ऑपरेटिव आतंकी के पकड़े जाने से कई अहम खुलासे हो रहे हैं। बताया जाता कि आतंकी को इस्लामिक स्टेट के कमांडर्स अफगानिस्तान से कंट्रोल कर रहे थे। 

गिरफ्तार ISIS ऑपरेटिव को इस्लामिक स्टेट द्वारा खुरासान प्रांत (ISKP) के कमांडरों द्वारा अफगानिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था और वह भारत में आतंकी वारदातों की योजना बना रहा था। वह कश्मीर की आईएस संस्थाओं के संपर्क में भी था। वह आईएसआईएस ऑपरेटिव इस्लामिक स्टेट के साथ खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के संचालकों के साथ साइबरस्पेस के जरिये भी संपर्क में था।