पंकज मिश्रा फोन प्रकरण में बाबूलाल का CM हेमंत पर हमला, कहा- आपकी सरकार को भ्रष्ट बोलें तो प्लीज गुस्सा मत होइयेगा
ज्यूडिशियल कस्टडी में रिम्स में इलाजरत जेएमएम लीडर के सीएम हेमंत सोरोन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा फोन इस्तेमाल तथा सीनीयर अफसरों के लगातार संपर्क में बने रहने मामले पर एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी सीएम पर तंज कसा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा सीएम को कहा कि यदि अब कोई आपकी सरकार को भ्रष्ट कहे तो प्लीज गुस्सा मत होइएगा।
रांची। ज्यूडिशियल कस्टडी में रिम्स में इलाजरत जेएमएम लीडर के सीएम हेमंत सोरोन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा फोन इस्तेमाल तथा सीनीयर अफसरों के लगातार संपर्क में बने रहने मामले पर एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी सीएम पर तंज कसा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा सीएम को कहा कि यदि अब कोई आपकी सरकार को भ्रष्ट कहे तो प्लीज गुस्सा मत होइएगा।
यह भी पढ़ें:बिहार : IPS आदित्य कुमार के फ्रॉड दोस्त ने ईओयू के सामने उगले कई राज, एसपी की पोस्टिंग के लिए रची थी साजिश
#ED द्वारा पकड़े गये भ्रष्टाचार के कैदियों को मोबाइल फोन से अफ़सरों से बात करने की सुविधा देकर सरकार चलाने में “सहयोग लेने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 20, 2022
सीएम हेमंत सोरेन जी, देखिए अगर इस खबर के बाद भी आपको, आपकी सरकार को कोई भ्रष्ट/बेईमान कहे तो प्लीज गुस्सा मत होइएगा।
बाबूलाल मरांडी ने पंकज मिश्रा फोन प्रकरण को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने ने लिखा है कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए सीएम के विधायक प्रतिनिधि अफशरों से फोन पर बात कर रहे थे। उनको कामकाज का निर्देश दे रहे थे। ईडी ने ऐसे दो लोगों को आज रंगेहाथ पकड़ लिया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि अब कोई सरकार को भ्रष्ट कहता है तो सीएम को नाराज नहीं होना चाहिए।