रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में हाई कोर्ट ने पूछा जांच कहां तक पहुंची? रिम्स को SIT दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश

झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार को रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में सुनवाई के दौरान एसआईटी की ओर से जांच रिपोर्ट दाखिल की गई। रिपोर्ट देखने बाद चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की कोर्ट ने एसआईटी चीफ एडीजी अनिल पालटा को ऑनलाइन जोड़ने का निर्देश दिया। अनिल पलटा कोर्ट में पेश हुए। इस पर अदालत ने पूछा कि जब कालाबाजारी से संबंधित दवा के उत्पादन तिथि सहित अन्य दस्तावेज एजेंसी के पास मौजूद है तो फिर इसकी जांच रिम्स कैसे पहुंच गई।

रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में हाई कोर्ट ने पूछा जांच कहां तक पहुंची? रिम्स को SIT दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश

रांची। झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार को रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में सुनवाई के दौरान एसआईटी की ओर से जांच रिपोर्ट दाखिल की गई। रिपोर्ट देखने बाद चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की कोर्ट ने एसआईटी चीफ एडीजी अनिल पालटा को ऑनलाइन जोड़ने का निर्देश दिया। अनिल पलटा कोर्ट में पेश हुए। इस पर अदालत ने पूछा कि जब कालाबाजारी से संबंधित दवा के उत्पादन तिथि सहित अन्य दस्तावेज एजेंसी के पास मौजूद है तो फिर इसकी जांच रिम्स कैसे पहुंच गई।

एडीजी अनिल पलटा ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में अरेस्ट राजीव सिंह के मोबाइल के वॉइस रिकॉर्ड की जांच के दौरान पता चला कि रिम्स की एक कंट्रेक्टस्टा्र ने भी रेमडेसिविर की चोरी की है। इसके बाद संबंधित पक्षों का बयान लिया गया। जिसमें रिम्स कर्मी ने चोरी की बात स्वीकार की है। इसके बाद उनकी ओर से रिम्स से जांच कर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके। इसके बाद कोर्ट ने रिम्स को कहा कि वे जल्द से जल्द जांच एजेंसी को संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराएं। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने कोई आदेश पारित नहीं किया है।
एडीजी अनिल पालटा द्वारा दी गयी विस्तृत जानकारी से हाईकोर्ट सन्तुष्ट दिखा।जल्द से जल्द जांच पूरी करने का निर्देश दिया। एडीजी द्वारा अदालत को बताया गया कि जैसे-जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ रही है।इसमें कई बिंदू जुड़ते जा रहे हैं।र उन सभी बिंदुओं पर एसआईटी की टीम क्रमवार तरीके से जांच कर रही है। सभी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।
एसआईटी की मामले की जांच बेहतर तरीके से कर रही
मामले की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। स्टेट गवर्नमेंट की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन एवं एडवोकेट पीयूष चित्रेश ने सरकार का पक्ष रखा। कोर्ट को बताया कि एसआईटी की टीम रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले की जांच बेहतर तरीके से कर रही है।