बिजनस ग्रुप के 36 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर टैक्स चोरी का खुलासा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुजरात में एक बड़े बिनजसमैन ग्रुप के ठिकानों पर रेड में तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता लगाया गया है। CBDT ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

बिजनस ग्रुप के 36 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर टैक्स चोरी का खुलासा

नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुजरात में एक बड़े बिनजसमैन ग्रुप के ठिकानों पर रेड में तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता लगाया गया है। CBDT ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें:बिहार: विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा नहीं देंगे विजय सिन्हा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा नौ अगस्त को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान राजकोट, मोरबी, अहमदाबाद, रायपुर, गुवाहाटी, गुरुग्राम और कोलकाता में फैले ग्रुप के 36 कैंपस की सर्च ली गई थी। इस रेड में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी सामने आई है। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा है कि  'जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के शुरुआती विश्लेषण से पता चलता है कि समूह कई तरीकों से ‘बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी’ कर रहा था।' सीबीडीटी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का प्रशासनिक प्राधिकरण है।
बिना गारंटी वाले लोन से जमा की बड़ी रकम
सीबीडीटी बयान में कहा गया है कि ‘‘ग्रुप को फर्जी बिना गारंटी वाले लोन और कोलकाता स्थित शेल कंपनियों से शेयर पूंजी के माध्यम से बेहिसाबी रकम जमा करने में भी शामिल पाया गया है।’’ सीबीडीटी ने कहा है कि अब तक की सर्च में तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता लगा है। इसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक का कैशलोन भी शामिल है।’’
 कई आपत्तिजनक सबूत मिले

इनकम टैक्स की सर्च के दौरान दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक सबूत को जब्त किया गया है। इन साक्ष्यों के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि ग्रुप विभिन्न तरीकों को अपनाकर बड़े पैमाने पर कर चोरी में लगा हुआ था। इसमें अकाउंट्स के बाहर की गई बेहिसाब कैश सेल्स और फर्जी खरीद भी शामिल है।