पटना के Amhara Construction के देवघर समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड, नोट गिनने के मंगाई गई मशीन

इनकम टैक्स ने पटना के अमहरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के पटना, देवघर, पुणे, कोलकाता, मुंबई समेत कई ठिकानों पर एक साथ रेड की है। रेड में 60 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी पकड़ी गई है। देवघर में तीन करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद की गई है। 

पटना के Amhara Construction के देवघर समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड, नोट गिनने के मंगाई गई मशीन
  • पटना, देवघर, पुणे, कोलकाता, मुंबई में एक साथ रेड
  • 60 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी पकड़ी गई 
  • देवघर ठिकाने पर तीन करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद 

देवघर। इनकम टैक्स ने पटना के अमहरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के पटना, देवघर, पुणे, कोलकाता, मुंबई समेत कई ठिकानों पर एक साथ रेड की है। रेड में 60 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी पकड़ी गई है। देवघर में तीन करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद की गई है। 

इंडियन पॉलिटिक्स में दशकों तक ताकतवर बनी रहेगी बीजेपी, गलतफहमी में जी रहे राहुल गांधी, पीके की भविष्यवाणी
पटना, देवघर, पुणे, कोलकाता, मुंबई में एक साथ रेड
दे‍वघर में बरामद कैश कैश गिनने के लिए इनकम टैक्स की टीम को मशीन लगानी पड़ी। इनकम टैक्स की टीम बुधवार की दोपहर से रेड शुरू की जो गुरुवार को भी जारी रही।इनकम टैक्स ने देवघर, पटना, पुणे, कोलकाता और मुंबई में बुधवार को टैक्स चोरी को लेकर अमहरा कंस्ट्रशन कंपनी के विभिन्न ठिकाने पर रेडमें अबतक कुल साठ करोड़ से अधिक की गड़बड़ी पकड़ी है। देवघर के सत्संग मोड़ से जसीडीह जाने वाले रास्ते अमहारा कुंज में हुई रेड में तीन करोड़ 85 लाख रुपये कैश मिले। इस आवास पर इनकम टैक्सी की टीम ने कई घंटे तक तलाशी ली। आवास पर मिले कैशकी गिनती के लिए विभिन्न बैंकों से मशीन लाकर रुपये की गिनती कराई।

बिल्डर राकेश सिंह के भाई चकाई में हैं रेंजर
अमहरा कंपनी का मालिक राकेश कुमार सिंह पटना बिहटा स्थित अमहरा गांव का रहने वाला है। जबकि उसका भाई राजेश कुमार सिंह वन विभाग में बिहार के चकाई में रेंजर है। उनकी पत्नी मीसा सिंह देवघर में हर्बल कंपनी चलाती है। पटना में इनकम टैक्स की टीम ने कंपनी के बाजार समिति, एक्जीबिशन रोड़ और राजेंद्र नगर स्थित ऑफिस की। इनकी अन्य कंपनी पटना पेट्रो केमिकल प्राइवेट लिमिटेड है। इसके ऑफिस पटना बिहटा में तलाशी ली गई। इनकम टैक्स को देश के कई स्थानों जमीन के कागजात मिले हैं।
देवघर समेत कई टाउन में जमीन
कंपनी को देवघर, पटना, बिहटा, अमहरा, नेउरा, पुणे, नोएडा, गाजियाबाद, कोलकाता, मुंबई समेत अन्य स्थानों पर जमीन है। इनकम टैक्स जमीन से जुड़े दस्तावेज को खंगाल रहा है। जांच में जीएसटी से जुड़ी गड़बड़ी भी सामने आई है। पोस्ट आफिस सहित अन्य बैंकों में भी रुपये डिपोजिट करने की बात सामने आई है। पांच लाकर भी मिले है। लॉकर को सीज किया गया है।