Ind Vs SL 2nd T20: इंडिया ने सात विकेट से श्रीलंका को हराया, 2-0 की अजेय बढ़त, सीरीज पर किया कब्जा

इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इंडिया अजेय बढ़त के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 

Ind Vs SL 2nd T20: इंडिया ने सात विकेट से श्रीलंका को हराया, 2-0 की अजेय बढ़त, सीरीज पर किया कब्जा
नई दिल्ली। इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इंडिया अजेय बढ़त के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 

इंडियन कैप्टन न रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बनाये। इंडिया विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में जीत के लिए मिले टारगेट को हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 44 गबॉल पर 74 रन की नाबाद पारी जबकि जडेजा ने नाबाद 45 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। जडेजा ने चौका लगाकर इस मैच में इंडिया को सात विकेट से जीत दिलाई। श्रेयस अय्यर को 'प्लेयर आफ द मैच' चुना गया। 

इंडिया की पारी, श्रेयस अय्यर की हाफ सेेंचुरी 
इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा महज एक रन बनाकर वो दुष्मंथा चमीरा की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गये। इस मैच में ईशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल पाये। इशान 16 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की बॉल पर कैच आउट हो गये। श्रेयस ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी जमाया। 30 गेंद में पांच चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने अपने पचास रन पूरे किये। संजू सैमसन 25 बॉल पर तीन छक्के दो चौके की मदद से ताबड़तोड़ 39 रन की पारी खेली। बिनुरा फर्नान्डो की शानदार कैच पर वह वापस लौटे। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने श्रेयस के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने 18 बॉल पर सात चौके और एक छ्क्के के दम पर नाबाद 45 रन की पारी खेली। श्रेयस 44 बॉल पर छह चौके और चार छ्क्के जमाते हुए 74 रन पर नाबाद रहे। 
श्रीलंका की पारी, पथुम निसानका की फिफ्टी
 
रवींद्र जडेजा ने दिलाई नेश्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलका को 38 रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट करवा इंडिया को को पहली सफलता दिलाया। गुणाथिलका ने पहले विकेट के लिए निसानका के साथ मिलकर 71 रन की पार्टनरशपी की। चहल ने असलंका को दो रन पर LBW आउट करके इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। कामिल मिशारा को हर्षल पटेल ने एक रन के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। दिनेश चंडीमल को बुमराह ने नौ रन पर आउट कर दिया। पथुम ने 75 रन की शानदार पारी खेली। र उन्हें भुवी ने पगबाधा LBW किया। कैप्टन दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर नाबाद 47 रन की पारी खेली। इंडिया की तरफ से भुवी, बुमराह, हर्षल, चहल व जडेजा को एक-एक सफलता मिली।