झारखंड: एंटी नक्सल ऑपरेशन में अब तक की सबसे बड़ी सफलता, दो माओवादी अरेस्ट, 23 आर्म्स बरामद
लोहरदगा-लातेहार जिले में चलाये गये नक्सल ऑपरेशन के दौरान झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ की टीम को स्टेट में अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने पांच-पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर सुदर्शन भुइयां (चतरा) व सब जोनल कमांडर बालक गंझू (लातेहार) को अरेस्ट किया। नक्लियों के पास से एक एके-47, पांच एसएलआर, तीन .303 रायफल व दो इंसास राइफल समेत 23 आर्म्स जब्त किया गया है। झारखंड में आर्म्स, बरामदगी की यह अब तक की सबसे बड़ी सफलता है।
- भाकपा माओवादी कमांडर सुदर्शन भुइयां व जोनल कमांडर बालक गंझू पकड़ा गया
- लोहरदगा-लातेहार पुलिस के साथ सीआरपीएफ का ज्वाइंट ऑपरेशन
- बरामद 23 आर्म्स में 19 आर्म्स पुलिस से लूटे हुए
- लातेहार पुलिस ने जनल व सबजोनल कमांडर को दबोचा
- दोनों नक्सलियों की निशानदेही पर गुमला व लोहरदगा से एलएमजी, इंसास व समेत अन्य आर्म्स की बरामदगी
रांची। लोहरदगा-लातेहार जिले में चलाये गये नक्सल ऑपरेशन के दौरान झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ की टीम को स्टेट में अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने पांच-पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर सुदर्शन भुइयां (चतरा) व सब जोनल कमांडर बालक गंझू (लातेहार) को अरेस्ट किया। नक्लियों के पास से एक एके-47, पांच एसएलआर, तीन .303 रायफल व दो इंसास राइफल समेत 23 आर्म्स जब्त किया गया है। झारखंड में आर्म्स, बरामदगी की यह अब तक की सबसे बड़ी सफलता है।
पलामू: हुसैनाबाद से JJMP एरिया कमांडर सहित छह उग्रवादी अरेस्ट, पुलिस ने बरामद किये कई आर्म्स
For last many days Anti-naxal ops “ Double bull” was carried out in @Latehar by your Zeal and ‘संकल्प’ . Your perseverance and tactfulness deserve salute . I thank my fellow policemen of @LateharPolice for this historical,unprecedented,highly successful and much appreciated ops. pic.twitter.com/a1a1liTlFr
— Latehar Police (@LateharPolice) February 26, 2022
रांची जोनल आईजी के ऑफिस में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में आइजी ऑपरेशन अमोल वी. होमकर ने यह जानकारी दी। आईजी होमकर ने बताया कि झारखंड गठन के बाद उग्रवादियों के विरुद्ध आर्म्स-गोली की यह सबसे बड़ी बरामदगी है। कुल 23 आर्म्स में 19 आर्म्स पुलिस से लूटे हुए हैं। इसे नक्सलियों ने विभिन्न घटनाओं में लूटा था। इससे पहले वर्ष 2018 में गिरिडीह जिला अंतर्गत पीरटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया में भाकपा माओवादियों के पास से एक एके-47, पांच एसएलआर, तीन .303 रायफल व दो इंसास राइफल समेत कुल 11 आर्म्स की बरामदगी हुई थी। आइजी ऑपरेशन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लातेहार पुलिस ने 25 फरवरी को पलामू जिले के तरहसी पुलिस स्टेशन के सिलदलिया से जोनल कमांडर सुदर्शन भुइया उर्फ नंद किशोर भारती को अरेस्ट किया था। वह चतरा जिले के प्रतापपुर पुलिस स्टेशन एरिया के नन्ईकला मंझगांवा का रहने वाला है। उसपर राज्य सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था। उसके विरुद्ध राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशन में कुल 57 कांड दर्ज हैं। इसी प्रकार उसी दिन लातेहार पुलिस ने बालूमाथ पुलिस स्टेशन के देवबार से सब जोनल कमांडर बालक गंझू को भी अरेस्ट किया था। वह लातेहार जिले के चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के दुधीमाटी का रहने वाला है। उसपर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था। उसके खिलाफ भी राज्य के विभिन्न थानों में कुल 25 कांड दर्ज हैं।
गुमला के गुरदारी व लोहरदगा के पेशरार से हुई है 23 आर्म्स की बरामदगी
झारखंड पुलिस ने अरेस्ट किये गये दोनों नक्सलियों की निशानदेही पर गुमला जिले के गुरदरी पुलिस स्टेशन एरिया स्थित पिरहापाट से .303 बोर की तीन राइफल व 172 कारतूस को बरामद किया था। सुदर्शन व बालक गंझू की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के बाद नक्सलियों के आर्म्स की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने लोहरदगा के पेशरार पुलिस स्टेशन एरिया के हरकटा नाला के पास से नक्सलियों के रखे गये 20 आर्म्स व 15 कारतूस को बरामद किया। इनमें एक इंसास एलएमजी, दो इंसास राइफल, आठ एसएलआर राइफल, .303 बोर की पांच राइफल, तीन सेमी आटोमेटिक राइफल, .315 बोर की एक राइफल शामिल हैं।
ऑपरेशन में एक नक्सली एनकाउंटर में मारा गया, 11 अरेस्ट
आइजी ऑपरेशन ने बताया कि लोहरदगा-लातेहार बोर्डर पर आठ फरवरी से डबल बुल ऑपरेशन चल रहा है। इस अभियान के दौरान एक उग्रवादी दिनेश नगेशिया एनकाउंटर में मारा गया था। 10 लाख रुपये का इनामी एक जोनल कमांडर, तीन सब जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर व छह माओवादियों के सक्रिय सदस्य अरेस्ट किये गये थे। इस ऑपरेशन के दौरान कुल 28 आर्म्स, भारी मात्रा में कारतूस व आइइडी की बरामदगी हुई है।
प्रेस कांफ्रेंस सीआरपीएफ के आइजी झारखंड चैप्टर राजीव सिंह, आइजी ऑपरेशन झारखंड अमोल वी. होमकर, आइजी रांची पंकज कंबोज, डीआइजी सीआरपीएफ बीके शर्मा, डीआइजी स्पेशल ब्रांच अनूप बिरथरे, एसपी लोहरदगा प्रियंका मीणा व एसपी लातेहार अंजनी अंजन समेत अन्य उपस्थित थे।
झारखंड में पहली बार भारी मात्रा में आर्म्स बरामदगी, इतने माओवादी हुए अरेस्ट
झारखंड बनने के बाद नक्सली संगठन के खिलाफ आर्म्स और गोली बरामदगी की सबसे बड़ी घटना है। इससे पहले साल 2018 में गिरिडीह में चले एक दिन के ऑपरेशन में 11 आर्म्स बरामद हुए थे । 16 बड़े नक्सली गिरफ्तार हुए थे. पिछले 17 दिनों से चलाये जा रहे अभियान के दौरान मारा गया जबकि कुख्यात 11 माओवादी अरेस्ट हुआ है। अरेस्टि किये गये उग्रवादियों के खिलाफ झारखंड सरकार के द्वारा कुल मिलाकर 20 लाख का इनाम घोषित किया गया था। इस दौरान 28 आर्म्सऔर भारी मात्रा में गोली और आईईडी बरामद किया गया है।
10 लाख इनामी बलराम समेत नौ नक्सली हुआ था अरेस्ट
पुलिस व सीआरपीएफ ने 22 फरवरी को बुलबुल जंगल में भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों के खिलाफ लगातार चले मेगा ऑपरेशन ऑपरेशन 10 लाख के इनामी बलराम उरांव समेत नौ नक्सलियों को अरेस्ट किया था। इननक्सलियों में शैलेंद्र नगेसिया, रविंद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी, मारकुश नगेसिया, वीरेन कोरवा, मुकेश कोरवा, शैलेश्वर उरांव, बलराम उरांव, शीला खेरवार और दशरथ खेरवार शामिल था। सुरक्षाबलों ने एक इंसास रायफल, 315 बोर का रायफल, एक अमेरिकन रायफल, एक पिस्टल, 1678 जिंदा गोली, 21 मैगजीन, समेत कई अन्य सामान बरामद किया था।
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान कार्रवाई
10 फरवरी : सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में दोनों ओर से लगभग 50 राउंड गोलियां चली।
11 फरवरी : सर्च ऑपरेशन के दौरान बुलबुल जंगल में आइइडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के दो जवान दिलीप कुमार और नारायण दास घायल हुए।
12 फरवरी : बुलबुल जंगल में फिर से आइइडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के जवान तोमिन कुमार घायल हुए।
13 फरवरी : पुलिस और नक्सलियों में एनकाउंटर में दोनों ओर से लगभग 50 राउंड गोलियां चलीं। सर्च ऑपरेशन में पुलिस को नक्सलियों के आर्म्स, गोली सहित कई विस्फोटक सामान मिले।
14 फरवरी : बुलबुल जंगल के साथ अलग-अलग जगह घघरी, गोताक और लातेहार बोडरिंग एरिया के मराइन जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बंकर धवस्त किया गया।
15 फरवरी : बुलबुल जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
16 फरवरी : बुलबुल जंगल में माओवादी और पुलिस के बीच एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया।
19 फरवरी: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी नक्सली समेत नौ नक्सली अरेस्ट।
26 फरवरी: पांच लाख इनामी बालक गंझू व सुदर्शन भुइयां अरेस्ट और 23 आर्म्स बरामद।