Ind vs Aus 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को दूसरा वनडे में 51 रन से हराया, सीरीज जीता
ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को दूसरा वनडे में भी 51 रन से हरा दिया है। इस तरह इंडिया तीन मैचों की सीरीज हार गयी है। ऑस्ट्रेलिया ने 51 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)। ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को दूसरा वनडे में भी 51 रन से हरा दिया है। इस तरह इंडिया तीन मैचों की सीरीज हार गयी है। ऑस्ट्रेलिया ने 51 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया और इंडियाके बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 389 रन बनाये। इसके जवाब में टीम इंडिया नौ विकेट पर 338 रन ही बना पाई।
इंडिया की पारी, कोहली और राहुल की फिफ्टी
सीरीज में दूसरी बार शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरी। धवन 30 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। पैट कमिंस ने एक शानदार बॉल पर मयंक अग्रवाल को आउट कर इंडिया को दूसरा झटका दिया। श्रेयस अय्यर 36 बॉल में 38 रन बनाकर हेनरिक्स की बॉल पर स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। कैप्टन विराट कोहली ने 53 बॉल में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 59वां हाफ सेंचुरी पूरा किया। विराट कोहली 89 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर मोसेस हेनरिक्स के हाथों कैच आउट हो गये। केएल राहुल ने 52 बॉल में तीन चौक और तीन छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरा किया। केएल राहुल 66 बॉल में 76 रन की पारी खेलकर एडम जैम्पा ने जोश हेजलवुड ने हाथों कैच कराया।कमिंस ने लगातार दो बॉल पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या का विकेट हासिल किया। जडेजा 24 जबकि हार्दिक 28 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी, स्टीव स्मिथ की सेंचुरी
ऑस्ट्रेलियाई टीम को कैप्टन आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले पावरप्ले में 59 रन बटोरे। 11वें ओवर में ही डेविड वार्नर ने अपने वनडे करियर का 23वां हाफ सेंचुरी पूरा कर लिया। उन्होंने मात्र 39 बॉल में छह चौके और दो छक्कों की मदद से हाफ सेंचुरी जमाया। दोनों ने फिर 20 ओवर में 117 रन जोड़े।कैप्टन आरोन फिंच ने 60 बॉल में पांच चौके व एक छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी पूरा किया। वह 60 रन के निजी स्कोर पर वे मोहम्मद शमी की बॉल पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हो गये। श्रेयस अय्यर ने डेविड वार्नर को 83 रन के स्कोर पर रन आउट कर दिया।स्टीव स्मिथ ने ने 62 बॉल में सेंचुरी जड़ा, लेकिन 64 बॉल में 104 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की बॉल पर वे मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट हो गये। मार्नस लाबुशाने ने 46 बॉल में तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाये।लाबुशाने ने 61 बॉल में 70 रन की शानदार पारी खेली और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट हो गये। ग्लेन मैक्सवेल ने मात्र 25 बॉल में हाफ सेंचुरी जड़ा। 29 बॉल में 63 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े।