धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगा इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन 

कोयला राजधानी धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में इंटरनेशनल ट्रेड मेगा फेयर का आयोजन होने जा रहा है। दो दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाला यह ट्रेड मेगा फेयर जीटा और सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विस के संयुक्त तत्वावधान में होगा। जीटा की ओर से यूनियन क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी गयी।

धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगा इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन 
  • दुबई के परफ्यूम और आफगानिस्तान के संगमरमर से सजेगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर
  • दुबई, सिंगापूर समेत सात देशों के साथ - साथ 15 स्टेट से 200 स्टाल होंगे
  • 20 रुपये होगी एंट्री फीस

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में इंटरनेशनल ट्रेड मेगा फेयर का आयोजन होने जा रहा है। दो दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाला यह ट्रेड मेगा फेयर जीटा और सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विस के संयुक्त तत्वावधान में होगा। जीटा की ओर से यूनियन क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें:JBCCI11: कोल इंडिया मैनेजमेंट और यूनियन में मतभेद, प्रतिनिधियों ने बीच में छोड़ी वेतन समझौते की 7वीं बैठक
प्रेस कांफ्रेस में बताया गया कि इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में सात देश शामिल होने जा रहे हैं। इसमें बांग्लादेश, मलेशिया, आफगानिस्तान, दुबई, थाईलैंड, टर्की और सिंगापुर के उद्योगपति भाग लेंगे।यह लोग अपने-अपने देश की खास चीजों की प्रदर्शनी स्टॉल में लगाएंगे। इसमें दुबई के परफ्यूम का स्टॉल लगेगा तो आफगानिस्तान का ओनेक्स संगमरमर भी उपलब्ध रहेगा। इसी तरह थाईलैंड की ज्वेलरी का भी स्टाॅल लगाया जायेगा। 
15 राज्यों के भी स्टॉल इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में लगाये जायेंगे। सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विस के सदस्य चंदन चटर्जी ने बताया कि ट्रेड फेयर में लगभग दो सौ स्टाॅल लगेंगे, जिसमें 50 हजार विभिन्न उत्पाेद उपलब्ध करेंगे। जीटा के प्रसिडेंट अमितेश सहाय ने बताया कि इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का मतलब उद्योग को स्थापित करना है, ना कि बिजनस करना। दूसरे राज्यों से आने वाले लोग यहां के उद्योगपतियों से मिलेंगे, इसके अलावा अगर कोई नया उद्योग भी इन से प्रभावित होकर शुरू करना चाहता है तो उसे भी सहायता मिलेगी। 
उन्होंने बताया कि दो दिसंबर को इसका उद्घाटन बीसीसीएल के सीएमडी द्वारा किया जायेगा। वहीं पांच दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो भी मौजूद रहेंगे।जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने बताया कि आठ दिनों तक आयोजित होने वाले इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर से धनबाद में नए उद्योग के अवसर बढ़ेंगे। इस तरह का आयोजन धनबाद में पहली बार होने जा रहा है। उद्योग के स्थानपित होने पर रोजगार की संख्या भी बढ़ेगी। बताया कि राज्य सरकार ने भी उनके इस कार्य की सराहना की है। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली संस्कृति इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में साफ दिखाई देगी। इसके अलावा लोगों के सुरक्षा की व्यवस्था भी पर्याप्त रहेगी। जिला प्रशासन व पुलिस का 24 घंटे पहरा यहां रहेगा। ट्रेड फेयर के लिए एंट्री चार्ज 20 रुपये निर्धारित किया गया है।
सीसीजी मार्केटिंग की तरफ से चंदन बनर्जी ने बताया कि ट्रेड फेयर में जिन सात देशों के स्टाल लगेंगे उनमे बांग्लादेश के स्टाल में जामदनी साड़ी, मलेशिया - फाउंटेन, अफगानिस्तान - ओनिक स्टोन और ड्राई फ्रूट्स, दुबई का पर्फ्यूम, थाईलैंड के स्टाल में जवेलरी और सिंगापूर के स्टाल में खास तरह के स्टीम आयरन प्रदर्शनी के अलावे देश के 15 अलग - अलग राज्यों के उत्पाद के स्टॉल होंगे।