जेएससीए अंडर-14 एलीट क्रिकेट टूर्नामेंट: रोमांचक मुकाबले में धनबाद ने कोडरमा को हराया
जेएससीए अंडर-14 एलीट क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान धनबाद ने शानदार शुरुआत की है। धनबाद ने सोमवार को खेले गये मैच में कोडरमा को रोमांचक मुकाबले में नौ रन से हरा दिया। वहीं एक और अन्य मैच में रांची ने खूंटी को एकतरफा मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया।
- रांची ने खूंटी को एकतरफा मुकाबले में छह विकेट से पराजित किया
धनबाद। जेएससीए अंडर-14 एलीट क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान धनबाद ने शानदार शुरुआत की है। धनबाद ने सोमवार को खेले गये मैच में कोडरमा को रोमांचक मुकाबले में नौ रन से हरा दिया। वहीं एक और अन्य मैच में रांची ने खूंटी को एकतरफा मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया।
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए धनबाद ने निर्धारित 40 ओवरों में सात विकेट पर 180 रन बनाये। सिद्धार्थ सिन्हा ने 31, सौम्य राज ने 29, मो. मुजम्मिल ने 39, जीशान हुसैन ने 23 और अभिषेक कुमार ने 18 रन बनाये।कोडरमा के प्रियांशु ने 26 पर चार विकेट चटकाये।अभय कुमार सिंह और आयुष कुमार को एक-एक विकेट मिला।जबाव में कोडरमा आठ विकेट पर 171 रन ही बना सका। इस तरह कोडरमा जीत के टारगेट से दस रन दूर रह गया। आयुष कुमार ने 39, पीयूष कुमार ने 38,अभय कुमार सिंह ने 43 और प्रियांशु ने 21 रनों की पारी खेली।धनबाद के एकलव्य सिंह ने 33 पर तीन विकेट लिये। सन्नी कुमार सामद, जीशान हुसैन, रणवीर सिंह और मुजम्मिल ने एक-एक विकेट हासिल किये।
जियलगोरा स्टेडियम में रांची के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी खूंटी की टीम 25.5 ओवरों में 87 रन पर सिमट गई। कैप्टन युवराज मुंडा ने 46 और साहिल राज ने दस रन बनाये। रांची के समीर अंसारी ने 26 पर तीन, टियर्स कुमार ने एक रन पर तीन, अमृत उरांव ने 34 पर दो और अमन कुमार ने दस पर दो विकेट झटके। बाद में रांची ने अमन कुमार के 24, कप्तान अमन कुमार के 20 और विशाल पांडेय के नाबाद 13 रनों की पारी की मदद से 15 ओवर में ही चार विकेट पर 91 रन बना मैच छह विकेट से जीत लिए। आदित्य राज ने 34 पर दो विकेट लिए जबकि साहिल राज और रामबीर प्रसाद को एक-एक विकेट मिला।
इसके पहले टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में चीफ गेस्ट टाटा स्टील झरिया डिवीजन के चीफ सह एजेंट मयंक शेखर व चीफ एडमिस्ट्रेटिव अफसर कर्नल भवानी सिंह निर्वाण ने उद्घाटन मैच खेल रहे मेजबान धनबाद और कोडरमा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव बाल शकर झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, मैच रेफरी शशि भूषण चौबे व मनोज यादव, अंपायर अजित कुमार व मो. इफ्तेखार शेख, स्कोरर ज्ञान रंजन समेत अन्य उपस्थित थे।