जम्मू-कश्मीर: सुरनकोट एनकाउंटर जेसीओ समेत 5 जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर, ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के सुरनकोट में जारी एनकाउंटर में आर्मी के जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गये हैं। वहीं एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है। पुंछ जिला में नियंत्रण रेखा से सटे सुरनकोट इलाके के जंगल में एनकाउंटर अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों की घेराबंदी में तीन से चार आतंकियों के घिरे होने की सूचना है।
राजौरी। सुरनकोट में जारी एनकाउंटर में आर्मी के जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गये हैं। वहीं एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है। पुंछ जिला में नियंत्रण रेखा से सटे सुरनकोट इलाके के जंगल में एनकाउंटर अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों की घेराबंदी में तीन से चार आतंकियों के घिरे होने की सूचना है।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का पुत्र आशीष मिश्रा को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
साथियों की शहादत के बाद जवानों ने अपना अभियान तेज कर दिया है। आतंकी मुठभेड़ से बचकर न निकल भागें इसके लिए घेराबंदी को और मजबूत बनाया जा रहा है। जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने जेसीओ समेत पांच जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि यह एनकाउंटर तब शुरू हुई जब सेना ने सुरनकोट पुंछ में स्थित डेरा की गली के पास के गांवों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इससे पहले, सोमवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में सोमवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों की एनकाउंटप एक आतंकवादी ढेर हो गया।अनंतनाग के वेरीनाग इलाके में एक दूसरे एनकाउंटर में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की यह एनकाउंटर एक सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुई।जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, बांदीपोरा के गुंडजहांगीर इलाके में मारे गए आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े टीआरएफ के इम्तियाज अहमद डार के रूप में की गई है। मारा गया आतंकवादी बांदीपोरा के शाहगुंड में एक व्यक्ति की हत्या में शामिल था।