जम्मू-कश्मीर: बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए एक अप्रैल से एडवांस रजिस्ट्रेशन,ऐसे करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए एक अप्रैल से एडवांस रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा। रजिस्ट्रेशन तीन बैंकों की पंजाब नेशनल बैंक की 316, जम्मू कश्मीर बैंक की 90 और यस बैंक की 40 ब्रांच यानी कुल 446 ब्रांच से होगा।
- पंजाब नेशनल बैंक की 316, जम्मू कश्मीर बैंक की 90 और यस बैंक की 40 ब्रांच से होगा रजिस्ट्रेशन
जम्मू। प्रशासन और श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड ने बाबा अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण के लिए तैयारी कर ली है।अमरनाथ यात्रा के लिए एक अप्रैल से एडवांस रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा। रजिस्ट्रेशन तीन बैंकों की पंजाब नेशनल बैंक की 316, जम्मू कश्मीर बैंक की 90 और यस बैंक की 40 ब्रांच यानी कुल 446 ब्रांच से होगा।
अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होगी और 56 दिन की यात्रा 22 अगस्त को संपन्न होगी। बोर्ड के Chief Executive Officer नितेश्वर कुमार ने श्राईन बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन वाले बैंकों का पूरा डिटेल उपलब्ध है। स्टेट गवर्नमेंट या यूटी गवर्नमेंट की और से अधिकृत डाक्टरों व मेडिकल इंस्टीच्युट से ही बनाये जाने वाले हेल्थ सर्टिफिकेट वैध होंगे। 15 मार्च 2021 के बाद से जारी किये गये हेल्थ सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे।उन्होंने कहा कि बाबा अमरनाथ यात्रा पर 13 साल से कम और 75 साल से अधिक की आयु के श्रद्धालु नहीं जा सकते हैं। यात्रा के हर दिन और रूट का यात्रा परमिट अलग रंग को होगा ताकि बालटाल और चंदनवाड़ी में गेटों पर किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने यात्रियों से कहा कि वे रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद निर्धारित तिथि पर ही यात्रा करें। नितेश्वर कुमार ने दोनों यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर देते हुए कहा कि जिनके पास निर्धारित तिथि का यात्रा परमिट होगा, उन श्रद्धालुओं को ही यात्रा पर जाने की अनुमति दी जायेगी। इसलिए सभी यात्रियों से कहा जाता है कि वे एडवांस रजिस्ट्रेशन करवायें ताकि बाद में किसी किस्म की परेशानी पेश न आए। जो यात्री हैलीकाप्टर से यात्रा करने के इच्छ़क होंगे उनको रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी लेकिन हेल्थ सर्टिफिकेट जरूरी होगा।