जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़, 12 लोगों की मौत, 20 घायल, मामले की जांच के लिए हाइ लेवल कमेटी गठित

जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण नये साल में एक जनवरी को मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है। 20 अन्य घायल हो गये है। 

जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़, 12 लोगों की मौत, 20 घायल, मामले की जांच के लिए हाइ लेवल कमेटी गठित

हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को 10-10 लाख रुपये 

जम्मू। प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण नये साल में एक जनवरी को मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है। 20 अन्य घायल हो गये है। 

झारखंड: सुमन गुप्ता व टी कंदासामी बने एडीजी, बलजीत व आशीष बत्रा को प्रोफार्मा प्रमोशन

युवाओं के बीच कहासुनी के कारण भगदड़, आठ मृतक की पहचान
वैष्णो देवी मंदिर में हुए भगदड़ में मरने 12 श्रद्धालुओं की पहचान हो चुकी है। इनमें धीरज कुमार (26) पुत्र त्रिलोक कुमार निवासी नौशहरा राजौरी, श्वेता सिंह (24) पत्नी विक्रांत सिंह निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, विनय कुमार (24) पुत्र महेश चंद्र निवासी बदरपुर दिल्ली,सोनू पांडे (24) पुत्र नरेंद्र पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली, ममता (38) पत्नी सुरेंद्र निवासी बीरी जार्जर, हरियाणा,वनीत कुमार (38) पुत्र वीरामपाल सिंह निवासी साहरनपुर उत्तर प्रदेश, धर्मवीर सिंह (35) निवासी सालापुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश, डॉ अरुण प्रताप सिंह (30) पुत्र सत प्रकाश सिंह निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश, नरेंद्र कश्यप पुत्र सुभाव निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश, महेंद्र गोड़ पुत्र शिव कुमार निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश
मोनू शर्मा पुत्र फेरुमल निवासी उत्तर प्रदेश, आकाश उम्र 29 वर्ष पुत्र कैलाश निवासी बुराड़ी दिल्ली ।

 हादसे में घायल श्रद्धालु

1. ऋषिकेश(23) निवासी मुंबई

2. विकास तिवारी(35) निवासी मुंबई

3. सुमित(29) निवासी पठानकोट, पंजाब

4. आयुष(25) निवासी छन्नी हिम्मत, जम्मू

5. कपिल(25) निवासी दिल्ली

6. नितिन गर्ग(30) निवासी गंगानगर, राजस्थान

7. किरन(18) निवासी हरियाणा

8. आशीष कुमार जायस(25) निवासी प्रयागराज, यूपी

9. भवर लाल पाटिदा(47) मंदसौर, मध्य प्रदेश

10. साहिल कुमार(22) निवासी आरएस पुरा, जम्मू

11. आध्य महाजन(16) निवासी छन्नी हिम्मत

12. प्रशांत हाडा(30) निवासी जयपुर, राजस्थान

13. सरिता(42) निवासी दिल्ली

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिये जांच के आदेश
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने के कारण हुई मौतों की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच कमेटी की अध्यक्षता प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह) करेंगे। एडीजीपी जम्मू और डिवीजनल कमिश्नर जम्मू भी इसके सदस्य होंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को 10-10 लाख रुपये जबकि घायलों को 2 लाख रुपये देने का एलान भी किया है। 

कटड़ा ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉक्टर गोपाल दत्त ने शनिवार तड़के 2.30 बजे के मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत की पुष्टि किया है। उन्होंने  बताया कि मरने वालों में अधिकतर श्रद्धालु दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से है। मरने वालों में जम्मू का भी एक श्रद्धालु शामिल है। वहीं घायलों की संख्या भी 20 से अधिक है। घायलों का इलाज नारायणा अस्पताल कटड़ा में किया जा रहा है। 
घायल हुए लोगों को राहत मुहैया कराने के प्रयास जारी: पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों के लिए राहत कार्यों का पूरा ध्यान रख रही है। वह जम्मू-कश्मीर प्रशासन के लगातार संपर्क में है. मोदी ने ‘पीएम-किसान' योजना के तहत निधि जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है. 
तीन  घंटे तक नहीं मिली मदद, असहाय थे लोग
भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों और दुर्घटना में बाल-बाल बचे लोगों ने श्राइन बोर्ड को जिम्मेवार ठहराया है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि नये साल के मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी। मिसमैनेजमेंट के चलते यह दुर्घटना हुई। एक श्रद्धालु ने कहा कि इस दुखद घटना की कोई और वजह नहीं है बल्कि कुप्रबंधन है। उन्हें पता था कि आज बड़ी संख्या में लोग जुट सकते हैं, लेकिन लगातार लोगों को एंट्री दी गई। यह हादसा हो गया।' हालांकि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आरोपों को खारिज किया है।श्राइन बोर्ड ने कहा कि मौजूद भीड़ को देखते हुए सभी जरूरी उपाय किए गए थे। हर व्यवस्था की गई थी। वहीं जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि घटना के दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी। पुलिस ने तत्काल रिएक्ट किया था, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका है। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि कुछ युवकों के बीच बहस हुई और फिर धक्कामुक्की होने लगी थी। इस दौरान लोग पीछे हटने लगे और फिर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इसी वजह से यह हादसा हुआ है। 

सेंट्रल मिनिस्टर जितेंद्र सिंह कटरा के नारायणा अस्पताल पहुंचे. यहां पर माता वैष्णो देवी में मची भगदड़ में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने यहां पहुंचकर कहा कि ये संतोषजनक बात है कि यहां पर भर्ती लोगों की हालत स्थिर है। आईसीयू में छह लोग भर्ती हैं। इनमें से 2 लोगों को छुट्टी दी जा सकती है। चार व्यक्ति जनरल वार्ड में हैं वो भी छुट्टी देने के काबिल हो जायेंगे। डॉ जेपी सिंह ( न्यूरोसर्जन, श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल) ने कहा कि 15 घायलों को अस्पताल लाया गया. 4 आईसीयू में भर्ती हैं। 11 लोगों की हालत स्थिर थी, जिनमें से तीन-चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पांच का अभी भी इलाज चल रहा है।