जम्मू-कश्मीर : उड़ी में एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, भारी मात्रा में आर्म्स और गोला-बारूद बरामद
सुरक्षा बलों ने ज्वाइंट ऑपरेशन में उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में उड़ी में तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गये आतंकियों पास से पांच एके-47 रायफल, आठ पिस्तौल, 45 ग्रेनेड, विदेशी करंसी और अन्य साजो सामान भी बरामद किये गये हैं। मारे गये तीनों आतंकी हाल ही में पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ कर भारतीय क्षेत्र में घुस आये थे। अभी मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इस कार्रवाई में एक जवान के भी घायल होने की सूचना है।
- मारे गये आतंकियों के पास से पांच एके-47 रायफल, आठ पिस्तौल, 45 ग्रेनेड और दो यूबीजीएल समेत अन्य सामान मिले
श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने ज्वाइंट ऑपरेशन में उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में उड़ी में तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गये आतंकियों पास से पांच एके-47 रायफल, आठ पिस्तौल, 45 ग्रेनेड, विदेशी करंसी और अन्य साजो सामान भी बरामद किये गये हैं। मारे गये तीनों आतंकी हाल ही में पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ कर भारतीय क्षेत्र में घुस आये थे। अभी मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इस कार्रवाई में एक जवान के भी घायल होने की सूचना है।
देश में डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की अनुमति, सेंट्रल गवर्नमेंट की नई गाइडलाइंस जारी
सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने उड़ी में तीन घुसपैठियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह रामपुर सबसेक्टर में हथलंगा के पास एनकाउंटर शुरु हुई थी। घुसपैठियों का यह दल कुछ दिन पहले ही एलओसी पार कर भारतीय इलाके में दाखिल हुआ था।जवानों ने एनकाउंटर के दौरान आतंकियों को सरेंडर का मौका दिया था। उन्होंने जवानों पर यूबीजीएल ग्रेनेड दागे। इसमें एक जवान जख्मी हो गया। अन्य जवानों ने अपने घायल साथी को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए आतंकियों पर जवाबी प्रहार किया। लगभगदो घंटे बाद आतंकियों की तरफ से फायरिंग बंद होन पर तलाशी ली गई तो वहां से तीन आतंकियों की बॉडी वआर्म्स मिले।मारे गये आतंकियों से पांच एसाल्ट राइफलें, आठ पिस्तौल, 45 ग्रेनेड, दो यूबीजीएल व 24 यूबीजीएल ग्रेनेड, पाकिस्तान में निर्मित दवाएं, पाकिस्तानी करंसी, कुछ पहचानपत्र और अन्य दस्तावेज मिले हैं।
रविवार से ही चल रहा था सर्च ऑपरेशन
उड़ी सेक्टर में रविवार की तड़के एलओसी पर अंगूरी पोस्ट के आगे पंट्रोलिंग कर रहे जवानों ने घुसपैठ का पता लगाया था। इस दौरान जवानों की आतंकियों से एक एनकाउंटर भी हुई थी, इसमें एक जवान जख्मी हो गया था। एनकाउंटर के बाद आतंकी वहां से भाग निकले थे। इसके बाद आर्मी ने उड़ी सेक्टर में सभी संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाते हुए उस इलाके की घेराबंदी कर दी थी, जहां घुसपैठ हुई थी।घुसपैठियों का पता लगाने के लिए सेना ने अपने खोजी कुत्तों की भी मदद ली। इसके अलावा सेना के पैरा कमांडो का एक दस्ता भी इस ऑपरेशन में शामिल किया गया। उड़ी से कश्मीर के भीतरी इलाकों की तरफ आने वाले सभी नदी-नालों और जगलों में भी विशेष नाके स्थापित किये गये थे। घुसपैठियों का स्थानीय संपर्क सूत्रों और उनके गाइडों के साथ संपर्क काटने के लिए उड़ी और बारामुला के विभिन्न हिस्सों में करीब चौबीस घंटे तक मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं भी बंद रखी गई थी।