जमशेदपुर के निर्दलीय MLA सरयू राय ने दिल्ली के CM सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले, आप में जाने की तैयारी...

झारखंड के जमशदेपुर से निर्दलीय एमएलए सरयू राय रविवार को दिल्ली दौर के क्रम में आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के सीएमअरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मुलाकात की है।

जमशेदपुर के निर्दलीय MLA सरयू राय ने दिल्ली के CM सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले, आप में जाने की तैयारी...

रांची। झारखंड के जमशदेपुर से निर्दलीय एमएलए सरयू राय रविवार को दिल्ली दौर के क्रम में आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के सीएमअरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मुलाकात की है।

बिहार: जहरीली शराब पीने से भागलपुर में चार की मौत, एक की आंखों की रोशनी गायब, शादी समारोह में चली दारू पार्टी

दिल्ली हवाई अड्डा पर वहा के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भेंट हो गई. वे रोड शो के लिये अमृतसर जा रहे थे. विभिन्न विषयों पर बात हुई, पुरानी स्मृतियाँ ताज़ा हुईं. अगली बार दिल्ली आने पर औपचारिक भेंट के लिये कहा.@ArvindKejriwal @msisodia pic.twitter.com/e0ykMDngEz

— Saryu Roy (@roysaryu) March 13, 2022

केजरीवाल व सरयू के मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। पंजाब में शानदार जीत से उत्साहित अरविंद केजरीवाल आने वाले दिनों में अन्य राज्यों में पार्टी का विस्तार करने की कोशिश तेज करेंगे। केजरीवाल के लिए झारखंड में सरयू राय मुफीद साबित हो सकते हैं।

सरयू राय ने भी बनाई है भ्रष्टाचार के खिलाफ छवि

अरविंद केजरीवाल ने जिस प्रकार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर अपनी छवि बनाई है,, वैसी ही छवि झारखंड में सरयू राय की भी है। सरयू राय विभिन्न मुद्दों पर लगातार सरकार को घेरते रहे हैं। चारा घोटाले के उदभेदन करने वाले सरयू राय ने झारखंड के एक्स सीएम मधु कोड़ा के भ्रष्टाचार के कारनामे भी उजागर किए। हालांकि इस मुलाकात पर उनका कहना है कि दिल्ली हवाई अड्डा पर सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भेंट हो गई। वे रोड शो के लिये अमृतसर जा रहे थे। विभिन्न विषयों पर बात हुई, पुरानी स्मृतियां ताजा हुईं। अगली बार दिल्ली आने पर औपचारिक भेंट के लिए कहा।
उत्तर प्रदेश समेत पांच स्टेट के विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के तत्काल बाद उन्होंने झारखंड में एक नये राजनीतिक मोर्चे का गठन कर सरयू राय ने अपनी भावी राजनीति के संकेत दे दिए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने सबको चौकाते हुए न सिर्फ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, बल्कि तत्कालीन सीएम रघुवर दास को उनकी परंपरागत जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव में पारिजत कर एमएलए बन गये। रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से 1995 से लगातार चुनाव जीत रहे थे। इस सीट को उनका अभेद्य किला माना जाता था।

सरयू राय ने पांच एमएलए का बनाया है अलग मोर्चा

बदली राजनीतिक परिस्थिति में सरयू राय ने  झारखंड विधानसभा में पांच विधायकों का झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा बनाया है। यह मोर्चा सदन के भीतर-बाहर बतौर प्रेशर ग्रुप काम करेगा। इसमें दो सीटों वाली आजसू पार्टी के सुदेश महतो और लंबोदर महतो, एनसीपी एमएलए कमलेश कुमार सिंह, बरकट्ठा के निर्दलीय एमएलए अमित कुमार यादव समेत सरयू राय शामिल हैं।

बिहार सीएम नीतीश समेत अन्य नेताओं से भी मधुर संबंध

सरयू राय के बिहार के सीएम नीतीश कुमार से करीबी रिश्ते हैं। अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी उनके मधुर संबंध है। यही कारण  है कि जब उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास के खिलाफ ताल ठोकी तो तमाम राजनीतिक दलों ने भी उन्हें प्रत्यक्ष और परोक्ष समर्थन दिया। सरयू राय की हालिया बायोग्राफी में भी इसका उल्लेख है कि कैसे लालू प्रसाद से लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने उनका सहयोग किया।

रघुवर दास के आगे की राजनीतिक राह भी करेंगे मुश्किल

सरयू राय का झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा झारखंड के एक्स सीएम रघुवर दास की आगे की राह भी मुश्किल करेगा। जून में होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षक चुनाव के लिए रघुवर दास बीजेपी कैंडिडेट हो सकते हैं, लेकिन उन्हें प्रथम वरीयता का आवश्यक वोट हासिल करने में परेशानी हो सकती है। इससे पहले हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट को आजसू के दो और निर्दलीय एमएलए अमित कुमार यादव का भी समर्थन मिला था। रघुवर अगर कैंडिडेट बनेंगे तो यह वोट पाना मुश्किल होगा। सरयू राय के साथ-साथ सुदेश महतो और अमित यादव भी रघुवर दास को पसंद नहीं करते। रघुवर दास के कारण ही पिछले विधानसभा चुनाव में आजसू का बीजेपी के साथ चुनावी तालमेल नहीं हुआ था। रघुवर दास ने अपने करीबी जानकी यादव को टिकट देने के चक्कर में अमित कुमार यादव का टिकट कटवा दिया है।