झारखंड: इनकम टैक्स की रेड में 36 घंटे में 1.26 करोड़ कैश बरामद, दूसरे दिन भी बेरमो से गोड्डा तक रेड
झारखंड में शुक्रवार से चल रही करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स की रेड मे शनिवार की शाम यानी 36 घंटे के भीतर कुल एक करोड़ 26 लाख रुपये कैस जब्त की गयी है।रेड के दौरान इन ठिकानों से भारी मात्रा में बैंकिंग लेन-देन, चल-अचल संपत्ति आदि से संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी हुई है।
- एमएलए आवास में कागजात खंगाल रही है आइटी टीम
रांची। झारखंड में शुक्रवार से चल रही करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स की रेड मे शनिवार की शाम यानी 36 घंटे के भीतर कुल एक करोड़ 26 लाख रुपये कैस जब्त की गयी है।रेड के दौरान इन ठिकानों से भारी मात्रा में बैंकिंग लेन-देन, चल-अचल संपत्ति आदि से संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी हुई है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: IAS पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा को नहीं मिली अग्रिम जमानत नहीं
बोकारो के बेरमो से झारखंड की उपराजधानी दुमका, गोड्डा व आदि जगहों में क लगातार दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड जारी है। बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के ढोरी स्टाफ क्वाोर्टर स्थित आवास में दूसरे दिन शनिवार को भी आयकर विभाग की टीम डटी हुई है। बेरमो में विधायक अनूप सिंह के घर, कोयला व्यावसायी अजय सिंह के घर और दुमका में ठेकेदार सह नगर परिषद के उपाध्यमक्ष विनोद कुमार लाल के घर शनिवार को भी रेड की गयी है।
इनकम टैक्स टीम पोड़ैयाहाट एमएलए प्रदीप यादव के सरकंडा स्थित आवास, उनके पैतृक आवास पोड़ैयाहाट के बोहरा गांव तथा प्रदीप यादव के निजी सहायक के सरकंडा स्थित आवास में रेड की है। वहीं प्रदीप के करीबी माने जानेवाले कंट्रेक्टर श्यामाकांत यादव के गोड्डा स्थित आवास, होटल स्काय ब्लू व पोड़ैयाहाट के डांडै गांव में भी रेड की है।
एमएलए अनूप सिंह के आवास से नहीं मिला कैश
इनकम टैक्स ने एमएलए अनूप सिंह के बेरमो, रांची व पटना स्थित आवास पर रेड की, लेकिन वहां से कैश की बरामदगी नहीं हुई है। वहां से कुछ कागजात मिले हैं, जिसका सत्यापन चल रहा है। वहीं, उनके करीबी लक्की सिंह के यहां पांच लाख रुपये की बरामदगी हुई है।
कोल बिजनसमैन के घर से 70 लाख कैश बरामद
बेरमो के ही एक अन्य कोल बिजनसमैन सह ट्रांसपोर्टर अजय सिंह के ठिकाने से आईटी ती टीम को 70 लाख रुपये कैशमिले हैं। गोड्डा में एमएलए प्रदीप यादव के यहां से दो लाख रुपये व उनके करीबी होटल स्काई ब्लू के संचालक श्यामाकांत यादव के यहां से 40 लाख रुपये की बरामदगी हुई है। दुमका में नगर परिषद् उपाध्यक्ष सह पीएचइडी के ठेकेदार विनोद कुमार लाल के यहां से आयकर विभाग को नौ लाख रुपये कैश मिले हैं।
55 स्थानों पर आईटी की रेड
इनकम टैक्स की टीम ने झारखंड, पश्चिम बंगाल व बिहार के 55 ठिकानों पर एक साथ रेड शुरू की थी। बताया जा रहा है कि रविवार को भी कुछ और ठिकानों पर आइटी की रेड जारी रहेगा। बेरमो से कांग्रेस एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, पोड़ैयाहाट एमएलए प्रदीप यादव के अलावा कोल बिजनसमैन अजय सिंह, लौह अयस्क खनन कारोबारी शाह ब्रदर्स, लार्ड्स इंफ्रा और माइनिंग से जुड़े अफसर व कंट्रेक्टर से जुड़े ठिकानों पर आईटी की रेड चल रही है। यह रेड रांची, जमशेदपुर, पश्चिम सिंहभूम, गोड्डा, दुमका, सरायकेला-खरसांवा के अलावा पटना व बंगाल में चल रही है।