झारखंड: सब इंस्पेक्टर के भाई समेत पांच साइबर ठगों को जामताड़ा पुलिस ने दबोचा
झारखंड के जामताड़ा साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर के भाई समेत पांच साइबर ठगों को अरेस्ट किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा एसआइ का भाई विवेक सिंह इससे पहले भी साइबर क्राइम के आरोप में जेल जा चुका है।
जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर के भाई समेत पांच साइबर ठगों को अरेस्ट किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा एसआइ का भाई विवेक सिंह इससे पहले भी साइबर क्राइम के आरोप में जेल जा चुका है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: इनकम टैक्स की रेड में 36 घंटे में 1.26 करोड़ कैश बरामद, दूसरे दिन भी बेरमो से गोड्डा तक रेड
पुलिस टीम ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर रेड कर करमाटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया के सीताकाटा गांव से सोनू दास और प्रकाश मंडल को चरघरा से पकड़ा। जबकि, नारायणपुर के डाभाकेंद से सचिन मंडल और अजय मंडल के साथ विवेक सिंह को लटैया गांव से धर अरेस्ट किया। पुलिस रेड के दौरान उत्तम दास और रोहित दास मौके से भाग निकला। पुलिस टीम करमाटांड़ के सीताकाटा के रहने वाले दोनों आरोपितों की तलाश में हैं।
साइबर डीएसपी मजरूल होदा ने बताया कि आरोपित बकाया बिजली बिल पेमेंट के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। जबकि, इनमें से कुछ शातिरों ने फेसबुक पर अलग-अलग कंपनियों के नाम से फेसबुक पेज बनाये हुए थे।अपना मोबाइल नंबर हेल्प लाइन के तौर पर डालकर लोगों को अपने झांसे में ले उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे।
साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार पंजिकार ने बताया कि आरोपितों के पास से 16 मोबाइल, 27 सिमकार्ड, चार एटएम कार्ड, एक ई श्रम कार्ड और एक बाइक बरामद हुई है। आरोपितों के मोबाइल की जांच पुलिस की टैक्निकल सेल की टीम कर रही है ताकि पता चल सके कि आरोपितों ने अबतक और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।
बिजली बिल बकाया पेमेंट के नाम पर ठगी मामले में10 महीने में 55 अरेस्टिंग
साइबर डीएसपी मजरूल होदा ने बताया कि हाल ही के दिनों बकाया बिजली बिल पेमेंट नाम पर ठगी मामलों में पुलिस टीम ने पिछले 10 महीनों के दौरान 55 आरोपितों को अरेस्ट किया है। बकाया बिजली बिल पेमेंट के नाम पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया गया। पिछले दिनों लगातार हुई कार्रवाई के बाद बकाया बिजली बिल के नाम ठगी के मामले सामने नहीं आ रहे थे। ठगों ने दोबारा से इस तरीके से लोगों को अपने झांसे में लेना शुरू कर दिया है।