झारखंड: IPLगोलीकांड मामले में रामगढ़ MLA ममता देवी समेत 13 दोषी करार, 12 दिसंबर को सुनायी जायेगी सजा
झारखंड के गोला इनलैंड पावर लिमिटेड (IPL) गोलीकांड मामले में हजारीबाग के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने रामगढ़ की कांग्रेस MLA ममता देवी समेत 13 आरोपियों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दिया है। जज कुमार पवन के कोर्ट में 12 दिसंबर को एमएलए समेत सभी आरोपियों की सजा सुनायी जायेगी।
हजारीबाग। झारखंड के गोला स्थित इनलैंड पावर लिमिटेड (IPL) गोलीकांड मामले में हजारीबाग के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने रामगढ़ की कांग्रेस MLA ममता देवी समेत 13 आरोपियों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दिया है। जज कुमार पवन के कोर्ट में 12 दिसंबर को एमएलए समेत सभी आरोपियों की सजा सुनायी जायेगी।
यह भी पढ़ें:Mainpuri By-election Result: बहू डिंपल की जीत के दिन प्रसपा का सपा में विलय, SP में शामिल हुए शिवपाल यादव
यह है मामला
रामगढ़ जिले के गोला बलॉक में 29 अगस्त, 2016 को आइपीएल फैक्ट्री में मजदूरों के शोषण के विरोध में आंदोलन हुआ था। आंदोनकारियों के उग्र होने पर पुलिस फाइरिंग में दो लोग की मौत हुई थी। इस मामले को लेकर रजरप्पा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था। FIR में ममता देवी समेत 50 लोगों को नेम्ड और 400 अननोन लोगों को एक्युज्ड बनाया गया था।रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला में आइपीएल कंपनी में आंदोलन गोलीकांड मामला 29 अगस्त, 2016 को हुआ था। रजरप्पा थाना में मामला दर्ज होने के बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा। पुलिस कार्रवाई के बाद विधिवत रूप से कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू हुई। अभी तक 47 लोगों की गवाही और साक्ष्य पेश करने को लेकर कोर्ट में कार्य हुआ। अब इस मामले में एमएलए समेत 13 लोगों कोर्ट दोषी मानते हुए सजा सुनायेगी।
सेंट्रल जेल हजारीबाग भेजे गये आरोपी
हजारीबाग के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को रजरप्पा थाना कांड संख्या 79-2016 के मामले की सुनवाई की तारीख थी। एमएलए ममता देवी समेत 13 आरोपी दोपहर 2.30 बजे कोर्ट कैंपस पहुंचे। एमएलए अपने एडवोकेट संसार जायसवाल से विचार विमर्श किया। एडवोके ने एमएलए समेत सभी को उपस्थित कोर्ट में कराने के लिए लगभग तीन बजे कोर्ट के समक्ष पहुचे। वहां पहले से किसी दूसरे मामले में सुनवाई चल रही थी। एडवोकेट, एमएलए और सभी लोग लगभग 15 मिनट तक जज कक्ष के बाहर बरामदे में इंतजार किया। इसके बाद जज कुमार पवन की कोर्ट में ममता देवी समेत 13 लोग हाजिर हुए। एडवोकेट ओं की दलील के बाद जज ने आदेश दिया कि इस मामले में एमएलए और 13 लोग दोषी पाये गये हैं। आदेश पारित होते ही एमएलए और सभी 13 लोगों को कोर्ट कक्ष से कैंपस की ओर चलने के लिए कहा गया। पुलिस बल सभी लोगों को कोर्ट परिसर में बने हाजत ले गये। सबसे पहले एमएलए ममता देवी हाजत में दाखिल हुई। इसके बाद सभी लोग बारी-बारी से दूसरे हाजत के अंदर गये। यहां से देर शाम सभी लोगों को जेपी सेंट्रल जेल भेज भेज दिया गया। एमएलए के साथ आये समर्थक, बॉडी गार्ड और अन्य लोग उदास होकर वापस रामगढ़ चले गये।
गोला स्थित आइपीएल कंपनी गोलीकांड रही थी चर्चित
रामगढ़ जिले के गोला ब्लॉक स्थित आइपीएल कंपनी में गोलीकांड के बाद दो लोगों की मौत हुई थी। कई लोगों को जेल भेजा गया था.तत्कालीन जिला परिषद सदस्य के रूप में ममता देवी इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही थी। सैकड़ों की संख्या में लोकल लोग आइपीएल कंपनी के मुख्य गेट के पास धरना प्रदर्शन कर रहे थे। आंदोलनकारी धीरे-धीरे काफी उग्र हो गये थे। पत्थराव भी हुआ था। पुलिस को फायरिग करनी पड़ी थी। पुलिस की 47 राउंड फायरिंग के बाद लॉ एंड ऑर्डर सामान्य हुई थी। समें दो आंदोनकारियों की मौत भी हुइ थी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजीव जायसवाल और ममता देवी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया था। कई राजनीतिक दल इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन किया।