Jharkhand: झारखंड के 16 सीनियर DSP को ASP रैंक में प्रोमोशन
झारखंड में 16 सीनियर डीएसपी को एएसपी रैंक में प्रोमोशन मिली है। इस संबंध गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दी गई है।
रांची। झारखंड में 16 सीनियर डीएसपी को एएसपी रैंक में प्रोमोशन मिली है। इस संबंध गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: ' सहमति से बना शारीरिक संबंध रेप नहीं…' झारखंड HC ने लओर कोर्ट का फैसला पलटा
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, कि 11 मार्च को संपन्न विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई थी। बैठक में की गयी अनुशंसा के आलोक में स्टेट पुलिस सर्विस के सीनियर डीएसपी को एएसपी रैंक में प्रोमोशन प्रदान की जाती है। संबंधित अफसर अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे।
सीनियर डीएसपी से एएसपी बने पुलिस अफसर
दीपक कुमार, राजेश कुमार, अविनाश कुमार,रौशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाइक, खीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, हीरालाल रवि, विनोद कुमार महतो, शशि प्रकाश,अजय कुमार व अमित कुमार को एएसपी बनाया गया है।