Jharkhand : SP रैंक के 24 नये ऑफिसर्स मिले, बावजूद 28 पोस्ट खाली व एडीशनल चार्ज में
झारखंड में एसपी रैंक के अफसरों की संख्या बढ़ने के बाद भी एसपी लेवल के 28 पोस्ट खाली और एडीशनल चार्ज में चल रहे हैं। स्टेट में पांच आइपीएस वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे हैं। डीएसी से एसपी बने 21 आइपीएस को पोस्टिंग का इंतजार है।
रांची। झारखंड में एसपी रैंक के अफसरों की संख्या बढ़ने के बाद भी एसपी लेवल के 28 पोस्ट खाली और एडीशनल चार्ज में चल रहे हैं। स्टेट में पांच आइपीएस वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे हैं। डीएसी से एसपी बने 21 आइपीएस को पोस्टिंग का इंतजार है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : सात IAS और सात IPS वेटिंग फॉर पोस्टिंग, कृषि निदेशक भी नहीं
पिछले माह 24 डीएसपी रैंक के अफसरों को आइपीएस में एसपी रैंक में प्रोमोशन मिली। इसके बाद झारखंड में एसपी रैंक के अफसरों की संख्या बढ़कर 100 हो गई। इनमें 17 ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। आठ एएसपी के पद पर हैं और नौ सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं। 40 एसपी रैंक के अफसर विभिन्न जिलों में एसएसपी,एसपी, कमांडेंट, सीआईडी और एसीबी में पोस्टेड हैं।
एसपी रैंक अफसर सेंट्रल डेपुटेशन पर
पी मुरुगन
जया रॉय
शिवानी तिवारी
अखिलेश वॉरियर
अंशुमन कुमार
प्रशांत आनंद
हरिलाल चौहान
प्रियंका मीणा
विनीत कुमार
एसपी लेवल के खाली पोस्ट
सिटी एसपी धनबाद
रुरल एसपी धनबाद
रूरल एसपी रांची
एसपी सीएम सिक्युरिटी
स्पेशल ब्रांच में दो एसपी
एसपी ऑपरेशन
एसपी एससीआरबी
एसपी एसटीएफ
जैप 2 कमांडेंट
जैप 3 कमांडेंट
जैप 6 कमांडेंट
आईआरबी 2 कमांडेंट
आईआरबी 8 कमांडेंट
रेल एसपी धनबाद
एसपी एसीबी
एसपी वायरलेस
एसपी जेएपीटीसी
एसपी सीटीपीसी मुसाबनी
एसपी जंगल वार फेयर स्कूल
एसपी लेवल को पोस्ट जो एडीशनल चार्ज में
एसपी होमगार्ड
आईआरबी 1 कमांडेंट
आईआरबी 3 कमांडेंट
आईआरबी 4 कमांडेंट
आईआरबी 9 कमांडेंट
आईआरबी 10 कमांडेंट
एसआईआरबी एक एसपी
एसआईआरबी दो एसपी
एसआईएसएफ बोकारो- एक एसपी