झारखंड: एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो के खिलाफ गबन का एक नया मुकदमा

झारखंड के एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो समेत पांच के खिलाफ झारखंड कामर्स इंटर कालेज डुमरी के प्रिंसिपल डेग लाल राम ने धनबाद कोर्ट में 2.29 करोड़ के गबन का दूसरा मुकदमा किया है। इससे पहले डेग लाल ने वर्ष 2017 में जगरनाथ पर 27 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था। इस ममले में मिनिस्टर अग्रिम जमानत पर हैं।

झारखंड: एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो के खिलाफ गबन का एक नया मुकदमा
  • धनबाद कोर्ट में 2.29 करोड़ के गबन का एक और मामला दर्ज 

धनबाद। झारखंड के एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो समेत पांच के खिलाफ झारखंड कामर्स इंटर कालेज डुमरी के प्रिंसिपल डेग लाल राम ने धनबाद कोर्ट में 2.29 करोड़ के गबन का दूसरा मुकदमा किया है। इससे पहले डेग लाल ने वर्ष 2017 में जगरनाथ पर 27 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था। इस ममले में मिनिस्टर अग्रिम जमानत पर हैं।

कानपुर के बिजनसमैन मनीष मर्डर केस: 'नकद नारायण सिंह' के नाम से फेमस है गोरखपुर का इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह
एजुकेशन मिनिस्टर के अलावा फूलचंद राम महतो (पूर्व प्रधानाध्यापक आजाद हिंद उच्च विद्यालय, गोमो), रामेश्वर प्रसाद यादव (पूर्व व्याख्याता भूगोल विभाग- झारखंड कामर्स इंटर कालेज, डुमरी), प्रताप कुमार यादव (व्याख्याता इतिहास विभाग- झारखंड कामर्स इंटर कालेज, डुमरी) और रवींद्र कुमार सिंह (पूर्व प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, शाखा इसरी बाजार, गिरिडीह) पर केस हुआ है। एडवोकेट राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि कोर्ट के ड्राप बाक्स में मुकदमा दायर कर दिया गया है। इस पर एक अक्टूबर को सुनवाई होगी।

डेगलाल राम ने की कंपलेन

निमियाघाट के डेग लाल राम ने धनबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट में दायर शिकायतवाद में दो करोड़ 29 लाख 63 हजार 21 रुपये 94 पैसे के गबन का आरोप लगाया है। एडवोकेट राधेश्याम गोस्वामी और नचिकेता गोस्वामी ने बताया कि डेग लाल राम नौ सितंबर, 2004 से झारखंड कामर्स इंटर कालेज, डुमरी के प्रिंसिपल हैं। पोस्ट पर स्थायी रूप से बने रहने को 2007 में झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने अगले आदेश तक उन्हें प्रिंसिपल पद पर बने रहने का आदेश दिया था। आदेश के आलोक में उन्होंने गिरिडीह के मुंसिफ कोर्ट में टाइटल सूट दाखिल किया। कोर्ट ने बैंक मैनेजर को आदेश दिया था कि डेगलाल के संयुक्त सहयोग से बैंक खाते का संचालन होगा। आदेश की जानकारी आरोपितों को थी। बावजूद षड्यंत्र के तहत तीन फरवरी, 2012 को झारखंड कामर्स इंटर कालेज, डुमरी के नाम से इसरी बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया में अकाउंट खुलवाया और कालेज फंड में राज्य सरकार से प्राप्त राशि का गबन किया। डेग लाल के अनुसार जब आरोपितों से पूछताछ की तो जान मारने की धमकी दी गई।

मिनिस्टर के विरुद्ध लंबित है 27 लाख के गबन का मामला

डेग लाल ने नौ फरवरी, 2017 को कालेज के अध्यक्ष जगरनाथ महतो, फूलचंद महतो, रामेश्वर प्रसाद यादव, रवींद्र कुमार सिंह, प्रताप कुमार यादव, मोती लाल महतो, राजेंद्र महतो के खिलाफ कालेज के 27 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए शिकायतवाद दर्ज कराया था। झारखंड हाइ कोर्ट ने 22 सितंबर को जगरनाथ को 27 लाख रुपया जमा करने की शर्त पर अग्रिम जमानत दी थी।
डेगलाल राम पर करेंगे मानहानि का केस, जगरनाथ ने कहा- बेबुनियाद हैं सारे आरोप
एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो ने कहा है कि मामले को लेकर डेगलाल राम पर मानहानि का मुकदमा करेंगे।उन्होंने कहा है कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले को लेकर वये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं।