झारखंड: एसीबी ने खुंटी महिला थाना प्रभारी को 15 हजार रुपये घूस लेते दबोचा
एसीबी ने गुरुवार को खूंटी में एसआइ सह महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह को 15 हजार घूस लेते दबोचा है। एसीबी रांची की टीम ने मीरा सिंह को खूंटी महिला थाना से अरेस्ट किया है।
रांची। एसीबी ने गुरुवार को खूंटी में एसआइ सह महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह को 15 हजार घूस लेते दबोचा है। एसीबी रांची की टीम ने मीरा सिंह को खूंटी महिला थाना से अरेस्ट किया है।
रेप केस में अभियुक्त को बचाने के नाम पर महिला से ले रही थी पैसा
महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह रेप केस में आरोपित को मदद के नाम पर एक आदिवासी महिला से 50 हजार रुपया की मांग की थी। पहली किश्त में 15 हजार की मांग की थी और रिश्वत लेते दबोची गई।शिकायतकर्ता खूंटी के बेलवादाग के बगडू की रहने वाली नागी होरो ने बताया कि 12 फरवरी को खूंटी की महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह ने उसे थाना बुलाकर कहा कि आपका बेटा संजी होरो कहां रहता है। उन्होंने कहा कि वे आर्मी में पटना में पोस्टेड है। इस पर मीरा ने कहा कि तुम्हारे बेटा संजी होरो पर खूंटी के महिला थाने में एक लड़की ने रेपका आरोप लगाते हुए एफआइआरदर्ज कराई है।तुम्हारा बेटा फंस जायेगा। उसकी नौकरी चली जायेगी।वह जेल चला जायेगा। उसे बचाना चाहती हो तो 50 हजार रुपया देना होगा। महिला द्वारा इन्कार करने पर थाना प्रभारी ने कहा कि अभी 15 हजार रुपये दो। धमकी देते हुए कहा कि पैसा नहीं दोगी तो तुम्हारे बेटे को जेल भेज देंगे।
एसीबी में की गयी कंपलेन
महिला ने एसीबी में कंपलेन की।एसीबी जांच में महिला थाना प्रभारी के खिलाफ लगे आरोप सही पाया गया। मामले में एसीबी में पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी। एसीबी ने जाल बिछाकर मीरा सिंह को घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। मीरा सिंह 2012 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं। वह साहेबगंज की रहने वाली है।