पश्चिम बंगाल: इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर सीएम ममता बनर्जी पहुंचीं सचिवालय, पेट्रोल की कीमतों पर अनोखा विरोध
पेट्रोल-डीजल के प्राइस में लगातार हो रही वृद्धि का पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अनोखे तरीके से विरोध किया। पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों का विरोध जताने के लिए ममता गुरुवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर से सचिवालय पहुंचीं।
कोलकाता। पेट्रोल-डीजल के प्राइस में लगातार हो रही वृद्धि का पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अनोखे तरीके से विरोध किया। पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों का विरोध जताने के लिए ममता गुरुवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर से सचिवालय पहुंचीं। ममता जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पर बैठी थीं, उसे कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम चला रहे थे।
जब ममता बनर्जी कोलकाता की रोड पर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर सचिवालय जा रही थीं, उस समय बाइक का काफिला भी उनके पीछे-पीछे चल रहा था। बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूट को कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम चला रहे थे। ममता बनर्जी पीछे बैठी हुई थीं। इस दौरान दोनों ने हेलमेट पहन रखा था।
ममता बनर्जी के गले में एक प्लेकार्ड भी था,जिसके जरिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध जताया जा रहा था। ममता बनर्जी पूरे रास्ते अपना हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करतीं रही। सीएम का काफिला पांच किलोमीटर तक उनका यह काफिला चला।