रांची। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से रविवार को एमएलए को लेकर आई इंडिगो के स्पेशल विमान को रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने में खासी परेशानी हुई। मौसम का एकाएक खराब होने व दृश्यता में कमी के कारण फ्लाइट को तत्काल लैंड करने की अनुमति नहीं मिली।
एमएलए से पायलट ने कहा- धैर्य रखिए
भारी वर्षा के साथ-साथ बिजली कड़क रही थी। इस कारण विमान लगभग एक घंटे तक आसमान में मंडराता रहा। विमान में सवार एमएलए की सांसे अटकी रहीं।विमान तमाड़ और बुंडू के एयर ट्रैफिक रूट पर चक्कर काट रहा था। लगातार वर्षा और बिजली कड़कने का असर विमान पर पड़ रहा था। उसमें सवार एक एमएलए ऐसा लग रहा था कि हम किसी उबड़-खाबड़ रास्ते पर चल रहे हों।
हालांकि, विमान के पायलट ने लगातार धैर्य से काम लिया। उन्होंने सभी सवार लोगों से आग्रह किया कि वे भी संयमित रहें। मौसम ठीक होते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलेगी। वे सुरक्षित तरीके से विमान लैंड करा लेंगे।इस बीच कुछ विमानों को कोलकाता की तरफ डाइवर्ट करने की भी सूचना दी जा रही थी। इससे लगा था कि विमान कोलकाता ले जाया जा सकता है। ऐसा होता तो विधायकों को रांची वापसी में परेशानी होती, क्योंकि देर रात लैंडिंग नहीं हो पाती। ऐसे में सड़क मार्ग के अलावा कोई विकल्प नहीं था। पायलट की सूझबूझ और धैर्य काम आया। उन्होंने आखिरकार जब सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट पर लैंड किया तो एमएलए की सांस में सांस आई। पायलट ने सभी का विषम परिस्थिति में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही कड़ी सुरक्षा में सभी के सर्किट हाउस ले जाया गया। सभी एमएलए सर्किट हाउस से ही सोमवार को सीधे विधानसभा पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गयी है।