Jharkhand Assembly Election 2024: धनबाद में सात अलग-अलग वाहनों से बरामद हुए 92.24 लाख रुपये
झारखंड विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसएसपी हृदीप पी जनार्दन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन एरिया में सघन जांच अभियान जारी है।इसी अभियान के तहत जांच के क्रम में बुधवार को संध्या 8:00 बजे तक महुदा, बैंक मोड़, धनसार, तोपचांची सहित अन्य पुलिस स्टेशन एरिया के सात अलग-अलग वाहनों से 92 लाख 24 हजार 181 रुपये कैश बरामद किया गया हैं।
धनबाद। झारखंड विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसएसपी हृदीप पी जनार्दन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन एरिया में सघन जांच अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत जांच के क्रम में बुधवार को संध्या 8:00 बजे तक महुदा, बैंक मोड़, धनसार, तोपचांची सहित अन्य पुलिस स्टेशन एरिया के सात अलग-अलग वाहनों से 92 लाख 24 हजार 181 रुपये कैश बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Election 2024: जयराम महतो ने जारी की JLKM ने जारी की Candidate की छठी लिस्ट
एफएसटी व एसएसटी ने बुधवार को महुदा पुलिस स्टेशन एरिया के तेलमच्चो स्थित इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका से जांच के दौरान एक कार से 71 लाख 97 हजार रुपये तथा एक अन्य वाहन से दो लाख रुपये कैश बरामद किया है।वहीं बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया से टीम ने 8 लाख 44 हजार 431 रुपये, धनसर पुलिस स्टेशन एरिया से तीन लाख 59 हजार 950 रुपये बरामद किये हैं। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के बराकर ब्रिज पर बनाये गये इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर एक वाहन से तीन लाख 50 हजार एवं एक अन्य वाहन से 54 हजार बरामद किये गये हैं। हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया से दो लाख 18 हजार 800 रुपये बरामद किये गये हैं। जांच के दौरान बरामद सभी रुपये को जब्त कर ट्रेजरी में जमा कराया गया है।