Jharkhand Assembly Elections 2024: कांग्रेस के झरिया MLA को लगा झटका, केडी पांडेय समेत कई BJP में शामिल

कोयला राजधानी धनबाद के झरिया में कांग्रेस एमएलए ने विक्षुब्ध चल रहे केडी पांडेय समेत 17 नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। सभी ने बीजेपी रागिनी सिंह के प्रति आस्था प्रगट करते हुए मंगलवार को कतरास मोड़ स्थित ऑफिस में भगवा दल में शामिल हो गये। 

Jharkhand Assembly Elections 2024: कांग्रेस के झरिया MLA को लगा झटका, केडी पांडेय समेत कई BJP में शामिल
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका।
  • रागिनी सिंह ने सभी को पुष्प गुच्छ देकर व पट्टा पहना कर किया स्वागत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के झरिया में कांग्रेस एमएलए ने विक्षुब्ध चल रहे केडी पांडेय समेत 17 नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। सभी ने बीजेपी रागिनी सिंह के प्रति आस्था प्रगट करते हुए मंगलवार को कतरास मोड़ स्थित ऑफिस में भगवा दल में शामिल हो गये। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड चुनाव के लिए CPI-ML ने तीन कैंडिडेट की लिस्ट जारी किया
बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले नेता केडी पांडेय के साथ उनके समर्थकों को पुष्प गुच्छ व बीजेपी का पट्टा देकर स्वागत किया। मौके पर रागनी सिंह ने कहा कि आज हमारे लिए खुशी का दिन है की हमारे पिताजी के साथ लागतार साथ रहकर पूरे निष्ठावान के साथ काम करने वाले अभिभावक तुल्य केडी पांडेय घर वापस आ गये हैं। श्री पांडेय वर्ष 2018 तक हम सब के गार्जियन के रुप रहे लेकिन किसी कारणवश हमलोगों व पार्टी को छोड़कर 2019 में कांग्रेस के साथ चले गये थे। 
रागिनी ने कहा कि आज हमारे अभिभावक एक बार फिर पुनः पुराने घर वापसी किये हैं। इनके आने से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जिससे हमे और हमारे कार्यकर्ताओ फायदा होगा। जिस तरह से बच्चे अपने अभिभावक को घर आने पर खुशी का इजहार करते हैं ठीक उसी तरह से हमे भी खुशी का अनुभव हो रहा है। वहीं के डी पांडेय ने बताया कि भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। भारत विश्व गुरु बनने के लिए अग्रसर है। मैं झरिया के बीजेपी कैंडिडेट्स रागिनी सिंह जनता के प्रति लगातार कार्य कर रही है। चाहे पानी की समस्या हो या बिजली सड़क आदि की हो हर मोड़ पर जनता के साथ सुख दुःख में खड़ी नजर आयी हैं। जिसके कारण आज विभिन्न पार्टियां को छोड़कर लोग बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। रही बात हमारी तो इंसान को परिस्थिति कुछ भी करने को मजबूर कर देती है। काम करने के साथ साथ जनता जनार्दन के साथ कदम से कदम मिला कर हर सुख दुःख में खड़े रहना बहुत बड़ी बात है जो रागिनी सिंह के आलावा दूसरे पार्टी के नेता में नही था। 
बीजेपी का दामन थामने वाले मे पप्पू सिंह, स्वामीनाथ, मनोज सिंह, दिलीप सिंह, कृष्णा राम, अनिल प्रसाद, असित सरकार, अवधेश गिरी, रविंदर गोप, बसंत राम, निहाल, जीसू दे, सूरज महतो, अमन रवानी, अक्षय पासवान एवं वीरेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल हैं।