झारखंड:CM हेमंत सोरेन सभी MLA के साथ खुंटी के लतरातू डैम पहुंचे, छत्तीसगढ़ हो सकते हैं रवाना
झारखंड में संभावित सियासी संकट के बीज सीएम हेमंत सोरेन अपने सभी एमएलए को तीन बसों में भर कर खूंटी के लतरातू पहुंच डैम पहुंच गये हैं। लतरातू के डुमारगड़ी गेस्ट हाउस में गद्दे और सोफा वगैरह की व्यवस्था की.गयी है। कहा जा रहा है कि यहां से लातेहार के रास्ते सभी एमएलए छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे।
रांची। झारखंड में संभावित सियासी संकट के बीज सीएम हेमंत सोरेन अपने सभी एमएलए को तीन बसों में भर कर खूंटी के लतरातू पहुंच डैम पहुंच गये हैं। लतरातू के डुमारगड़ी गेस्ट हाउस में गद्दे और सोफा वगैरह की व्यवस्था की.गयी है। कहा जा रहा है कि यहां से लातेहार के रास्ते सभी एमएलए छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें:बिहार: इंजीनियर के पटना व किशनगंज ठिकानों पर विजीलेंस रेड, पांच करोड़ कैश बरामद
तीन बसों में कांग्रेस और झामुमो के एमएलए हैं। एक बस में खुद सीएम हेमंत सोरेन भी बैठे हुए हैं। सुबह से ही यह अटकलें लगाई जा रही थी कि हेमंत सोरेन अपने एमएलए को लेकर कहीं बाहर जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि सीएम के साथ तीन बल्वो बस में झारखंड के 41 एमएलए रांची से रवाना हुए। सीएम ने एमएलए के साथ सेल्फी भी ली।
रायपुर के होटल में शिफ्ट होंगे एमएलए
यूपीए एमएलए को झारखंड से बाहर शिफ्ट करने के ऑपरेशन को हेमंत सोरेन के करीबी रणनीतिकारों ने बड़े ही गोपनीय ढंग से अंजाम दिया। कई एमएलए को आधी रात में उनके घर से पिकअप किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच शिफ्ट किया गया। खबर किसी तरह से लीक ना हो, इसे लेकर बस के ड्राइवर व अन्य स्टाफ का मोबाइल स्वीच ऑफ करा दिया गया है। बस की पहली सीट पर सीएम हेमंत सोरेन बैठे हैं। हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, मिनिस्टर जोबा मांझी, विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह भी साथ में मौजूद हैं।