झारखंड: अपने नाम पर माइंस लीज मामले में घिरे CM हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, गवर्नर ने सेंट्रल को भेजी रिपोर्ट

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन द्वारा अपने नाम पर माइंस लीज पर लिए जाने के आरोप के मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट द्वारा स्टेट गवर्नमेंट से जवाब मांगे जाने के बाद अब राजभवन भी  गंभीर हो गया है। गवर्नर रमेश बैस ने शुक्रवार को चीफ सेकरटेरी सुखदेव सिंह को राजभवन बुलाकर मामले की पूरी जानकारी ली। 

झारखंड: अपने नाम पर माइंस लीज मामले में घिरे CM हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, गवर्नर ने सेंट्रल को भेजी रिपोर्ट
  • महामहिम ने चीफ सेकरेटरी  को तलब कर पूरे मामले की ली जानकारी

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन द्वारा अपने नाम पर माइंस लीज पर लिए जाने के आरोप के मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट द्वारा स्टेट गवर्नमेंट से जवाब मांगे जाने के बाद अब राजभवन भी  गंभीर हो गया है। गवर्नर रमेश बैस ने शुक्रवार को चीफ सेकरटेरी सुखदेव सिंह को राजभवन बुलाकर मामले की पूरी जानकारी ली। 

जमशेदपुर: गिले-शिकवे भूलाकर मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने एमएलए सरयू राय के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
गवर्नर ने ची्फ सेकरटेरी से माइंस लीज को लेकर पूरी जानकारी देने को कहा है। यह मामला सेंट्रल गवर्नमेंट तक पहुंचा है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने इसपर राजभवन से जानकारी मांगी है। इसके बाद ही गवर्नर ने चीफ सेकरटेरी को बुलाकर जानकारी ली। गवर्नर ने इस पर चीफ सेकरेटरी रिपोर्ट भी मांगी है। 
उल्लेखनीय है कि एक्स सीएम रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर गलत ढंग से माइंस लीज पर लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट में याचिका भी दायर हुई है। इसकी सुनवाई में हाई कोर्ट ने स्टेट गवर्नमेंट को जवाब देने को कहा है।