झारखंड:एडीसी की नियुक्ति को लेकर राजभवन गंभीर, स्टेट गवर्नमेंट द्वारा भेजे गये तीनों आइपीएस नाम खारिज
झारखंड के गवर्नर के एडीसी की नियुक्ति को लेकर राजभवन गंभीर है। गवर्नर रमेश बैस ने स्टेट गवर्नमेंट द्वारा बिना राजभवन के अनुमोदन के एडीसी की नियुक्ति किये जाने पर नाराजगी प्रकट की है।गवर्नर ने एडीसी के लिए भेजे गये तीन आइपीएस के नामों के पैनल को रिजेक्ट कर दिया है। साथ ही अन्य आइपीएस अफसरों के नाम के पैनल भेजने को कहा गया है।
रांची। झारखंड के गवर्नर के एडीसी की नियुक्ति को लेकर राजभवन गंभीर है। गवर्नर रमेश बैस ने स्टेट गवर्नमेंट द्वारा बिना राजभवन के अनुमोदन के एडीसी की नियुक्ति किये जाने पर नाराजगी प्रकट की है।गवर्नर ने एडीसी के लिए भेजे गये तीन आइपीएस के नामों के पैनल को रिजेक्ट कर दिया है। साथ ही अन्य आइपीएस अफसरों के नाम के पैनल भेजने को कहा गया है।
गवर्नमेंट ने किशोर कौशल (आइपीएस 2012 बैच), संजय रंजन सिह (आईपीएस 2009 बैच ) व कार्तिक एस (आइपीएस 2010 बैच ) के नामों का पैनल भेजा था। लेकिन गवर्नर ने इन तीनों नामों को खारिज कर दिया। गवर्नर ने चीफ सेकरटेरी को कोई और नाम भेजने को कहा है।उल्लेखनीय है कि स्टेट गवर्नमेंट ने हाल ही में गवर्नर के एडीसी (पुलिस) के पद पर कार्यरत आइपीएस अफसर अमन कुमार का ट्रांसफर कर खुंटी एसपी बनाया है।
आइपीएस वाइएस रमेश को एडीसी नियुक्त किया था। इसपर राजभवन का अनुमोदन नहीं लिया गया था। राजभवन की आपत्ति के बाद वाइएस रमेश के पोस्टिंग को रद किया गया। अब स्टेट गवर्नमेंट फिर से तीन आइपीएस अफसरों का नाम भेजेगी। इनमें से राजभवन किसी एक अफसर के नाम पर अपनी स्वीकृति देगा।