झारखंड: नक्सली एनकाउंटर में जख्मी सीआरपीएफ जवान  शहीद, गवर्नर और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

झा्रखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर एवं कुंदा पुलिस स्टेशन की बोर्डर पर 18 सितंबर को पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच एनकाउंटर में जख्मी  सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के जवान चितरंजन कुमार शहीद हो गये हैं। एनकाउंटर में जवान को गोली लगने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार को उनका निधन हो गया।

झारखंड: नक्सली एनकाउंटर में जख्मी सीआरपीएफ जवान  शहीद, गवर्नर और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

रांची। झा्रखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर एवं कुंदा पुलिस स्टेशन की बोर्डर पर 18 सितंबर को पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच एनकाउंटर में जख्मी  सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के जवान चितरंजन कुमार शहीद हो गये हैं। एनकाउंटर में जवान को गोली लगने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार को उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें:झारखंड: सिमडेगा MLA भूषण बाड़ा पर धर्मांतरण के लिए धमकी व गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप

सीआरपीएफ कैंप में शहीद जवान का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। गवर्नर रमेश बैस व सीएम हेमंत सोरेन एक ही गाड़ी में बैठकर सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। कैंप पहुंचकर गवर्नर व सीएम ने शहीद सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार को श्रद्धांजलि दी।
चितरंजन के पैर व कमर में लगी थी गोली
एनकाउंटर घायल सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार को हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया था। उनके पैर और कमर में गोली लगी थी। सीआरपीएफ के जवान नक्सल विरोधी ऑपरेशन में  रेड के लिए निकले हुए थे। इसी क्रम में प्रतापपुर-कुंदा एरिया के सिकिद-बलही जंगल में उनका सामना माओवादियों से हो गया। माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य अरविंद भुइयां व सब जोनल मनोहर गंझू दस्ते के साथ सुरक्षा बलों का सामना हुआ था। माओवादी की संख्या 20-25 के बीच बताई जा रही थी। इस एनकाउंटर में कई नक्सलियों को भी गोली लगी थी। नकस्ली अपने जख्मी साथी को लेकर भागने में सफल रहे थे।