झारखंड: सिमडेगा MLA भूषण बाड़ा पर धर्मांतरण के लिए धमकी व गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप
सिमडेगा के एमएलए भूषण बाड़ा पर गुमला की एक महिला ने एक युवक को जबरन धर्मांतरण की कोशिश करने का आरोप लगाया है। गुमला जिले के पालकोट पुलिस स्टेशन एरिया के देवगांव की रहने वाली रश्मि सुचिता बाड़ा ने डीसी को इस संबंध में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
![झारखंड: सिमडेगा MLA भूषण बाड़ा पर धर्मांतरण के लिए धमकी व गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप](https://threesocieties.com/uploads/images/2022/09/image_750x_632c4247e731f.jpg)
- डीसी ने दिए जांच के आदेश
गुमला। सिमडेगा के एमएलए भूषण बाड़ा पर गुमला की एक महिला ने एक युवक को जबरन धर्मांतरण की कोशिश करने का आरोप लगाया है। गुमला जिले के पालकोट पुलिस स्टेशन एरिया के देवगांव की रहने वाली रश्मि सुचिता बाड़ा ने डीसी को इस संबंध में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें:NIA-ED ने 13 स्टेट में PFI के ठिकानों पर मारा रेड, 106 कस्टडी में
रश्मि ने डीसी को दिये गये आवेदव बताया है कि पारा टीचरके पद पर कार्यरत उसके मुंहबोले भाई अनूप भारती का सिमडेगा एमएलए भूषण बाड़ा की भांजी सोनी मिंज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने चार साल पहले कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। बाद में दोनों चर्च में शादी करना चाहते थे। इसके लिए अनूप ने पिछले हफ्ते रश्मि को सिमडेगा बुलाया था।
एमएलए पर संगीन आरोप
आवेदन में रश्मि ने बताया है कि वर-वधू दोनों पक्ष के लोग चर्च पहुंचे तो सिमडेगा एमएलए भूषण बाड़ा ने दो टूक कह दिया कि शादी करने से पूर्व अनूप को धर्म परिवर्तन करना होगा। रश्मि ने इसका विरोध किया तो एमएलए ने रश्मि की मां और उसके भाई के साथ दुर्व्यवहार किया। सुचिता का आरोप है कि एमएलए ने उसे गांव में नंगा कर घुमाने तक की धमकी दी और गंदी-गंदी गालियां दीं।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
सुचिता का कहना है कि घटना के बाद उसने सिमडेगा पुलिस स्टेशन में जाकर मामले की कंपलेन की। लेकिन पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की। मामले को लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी शिकायत की गई। कार्रवाई करने की जगह अफसरों की ओर से उसे डराया-धमकाया गया। अभी यह मामला एमएलए कोर्ट रांची में चल रहा है।
अनूप भारती पर की गयी फायरिंग
सुचिता का कहना है कि अब एमएलए भूषण बाड़ा केस वापस लेने के लिए विभिन्न माध्यमों से पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं। अनूप भारती को स्कूल में बार-बार धमकी दी जा रही है। उसके स्कूल में अज्ञात लोगों द्वारा गोली भी चलाई गई थी, ताकि वह डर से एमएलए की बात मान ले। कंपलेन के बाद भी पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज नहीं की गई। अंतत: उसने 16 सितंबर को गुमला डीसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
डीसी ने दिए जांच के आदेश, एमएलए ने बताया आरोप को निराधार
सुचिता की शिकायत के बाद गुमला डीसी ने पूरे मामले पर सिमडेगा एसपी को पत्र भेज कर जांच करने के लिए कहा है। वहीं एमएलए भूषण बाड़ा ने आरोप को निराधार बताया है।भूषण बाड़ा ने कहा कि आरोप पूरी तरह निराधार है। मुझे क्षेत्र के विकास के लिए ढ़ेरों काम करने हैं। ऐसा काम करने से मुझे क्या फायदा है। मुझे जनता ने सेवा करने के लिए मौका दिया है। मैं उनकी सेवा कर रहा हूं। मैंने किसी को कोई धमकी नहीं दी है। मामला कोर्ट में है। मुझपर बेबुनियाद आरोप लगाया गया है।