झारखंड: देवघर त्रिकुट पहाड रोपवे हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित, गवर्नमेंट ने मांगी दो माह में रिपोर्ट
झारखंड की पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग ने देवघर के त्रिकुट पर्वत पर रोपवे दुर्घटना की जांच के लिए हाइ लेवल कमेटी का गठन किया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इस समिति में तीन सदस्य पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, नेशनल हाइवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन के नामित प्रतिनिधि तथा आइएसएम धनबाद के नामित प्रतिनिधि शामिल किये जायेंगे।
रांची। झारखंड की पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग ने देवघर के त्रिकुट पर्वत पर रोपवे दुर्घटना की जांच के लिए हाइ लेवल कमेटी का गठन किया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इस समिति में तीन सदस्य पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, नेशनल हाइवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन के नामित प्रतिनिधि तथा आइएसएम धनबाद के नामित प्रतिनिधि शामिल किये जायेंगे।
जांच समिति के अध्यक्ष को यह शक्ति दी गई है कि वे देश के किसी भी संस्थान के विशेषज्ञ को जांच में सहयोग के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। जांच समिति को दो महीने के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को देनी है। सरकार ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी कर दी है।
त्रिकुट पहाड़ पर 10 अप्रैल को हुआ था रोपवे हादसा
देवघर जिले के मोहनपुर ब्लॉक में त्रिकुट पर्वत पर 10 अप्रैल को रोपवे हादसा हुआ था। किसी कारण से रोपवे के यंत्रों ने कार्य करना बंद कर दिया। इसके कारण सभी ट्रालियां अपने स्थानों पर रुक गईं। कुछ ट्रालियां पर्वत पर स्थित चट्टान से टकरा गईं। इससे रोपवे का परिचालन बंद हो गया और पुन: चालू नहीं किया जा सका। इसके बाद ट्रालियों में फंसे पैसेंजर्स को निकालने के लिए जिला प्रशासन, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भारतीय थल सेना व भारतीय वायु सेना का सहयोग लेना पड़ा। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी।
IAF व आर्मी जवानों ने बचाई थी लोगों की जान
रोपवे हादसा में बेहतरीन काम कर लोगों को जाने बचाने वाले इंडियन आर्मी के जवानों से पीएम नरेंद्र मोदी ने बात की थी। उनकी सराहना की थी। सीएम हेमंत सोरेन ने भी रेस्क्यू आपरेशन में सहभागी ग्रामीण पन्ना लाल को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया था। पन्ना लाल को सम्मानित किया था। सीएम ने बचाव कार्य में लगे आर्मी जवानों को इस कुशल आपरेशन के लिए बधाई दी थी। उन्होंने इस दौरान जान गंवाने वाले तीन लोगों के निधन पर दुख जताया था। लगातार कई दिनों तक यह घटना सुर्खियों में रही। सीएम हेमंत सोरेन ने उसी दिन इस घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया था। वहीं, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने रोपवे संचालन करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट में डालने का निर्देश दिया था।